ब्रैड हॉग ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने 45 साल की उम्र तक आईपीएल में हिस्सा लिया। वह 2016 में कोलकाता नाइड राइडर्स और उससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। वह अपनी टीम के एक भरोसेमंद स्पिन ऑलराउंडर थे।
प्रवीण तांबे की क्रिकेट जर्नी अपने आप में एक इंस्पिरेशन है। उन्होंने 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया। इसके बाद 44 साल की उम्र तक वह इसका हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग साल में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइडराइटर्स टीमों की तरफ से क्रिकेट खेला। तांबे के नाम आईपीएल में हैट्रिक का भी रिकॉर्ड है।
उम्र के हिसाब से देखें तो धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। धोनी इस सीजन में भी सीएसके के लिए खेल रहे हैं। इस उम्र में भी विकेट के पीछे उनकी चुस्ती-फुर्ती हैरान करने वाली है। इसके अलावा वह अभी भी लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता रखते हैं।
दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल के पहले ही सीजन में उसे खिताब जिताया है। उनके नेतृत्व में राजस्थान में कई नई प्रतिभाओं का विकास हुआ। आज भी राजस्थान रॉयल्स की टीम वॉर्न को शिद्दत से याद करती है।
मुरलीधरन अपने वक्त के शानदार स्पिनर रहे हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में क्रिकेट खेली है। 40 की उम्र पार करने के बावजूद उनकी वैरिएशन और एक्यूरेसी किसी भी बल्लेबाज की परीक्षा लेने वाली थी।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर अपने उत्साहजनक सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे हैं। इस उम्र में भी उनकी विकेट लेने की क्षमता संदेह से परे थी।
क्रिकेट की दुनिया के ‘द यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने भी अपनी उम्र को धता बताकर रखा। लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले गेल 42 साल की उम्र पार करने के बाद भी आईपीएल में सक्रिय रहे। क्रिस गेल यहां पर केकेआर, आरसीबी और पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे।
आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब स्पिनर्स में से एक हैं अमित मिश्रा। अमित मिश्रा दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में कई बार हैट्रिक ली हैं।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट डेक्कन चार्जर्स के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में ही डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में आईपीएल खिताब जीता था। इससे पहले गिलक्रिस्ट पंजाब की टीम का हिस्सा थे। वह आईपीएल इतिहास के सबसे घातक विकेटकीपर-बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं।
फाफ डू प्लेसिस भी आईपीएल के उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। वह इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। पिछले सीजन में फाफ आरसीबी की कप्तानी संभाल चुके हैं। आज भी अपनी बेहतरीन फील्डिंग और शानदार बैटिंग के लिए वह अलग पहचान रखते हैं।