टशनबाजी में छात्र को सीने में मारी गोली, दो हमलावरों को दबोचा
Muzaffar-nagar News - टशनबाजी में छात्र को सीने में मारी गोली, दो हमलावरों को दबोचा

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बचन सिंह कालोनी में टशनबाजी में हमलावरों ने घर के बाहर खड़े छात्र को गोली मार दी। छात्र सीने में गोली लगने से सड़क पर नीचे गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। हमलावरों ने छात्र को गोली मारने से पचैंडा रोड पर जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने एक युवक से मारपीट की। वही एक दुकानदार को तमंचा दिखाकर आतंकित किया। पुलिस ने दो हमलावरों को दबोच लिया। बचन सिंह कालोनी निवासी यश शर्मा बीबीए का छात्र है। छात्र की गुरुवार को एलेक्स उर्फ वतन बालियान से विवाद हो गया था।
रात्रि में लगभग साढ़े 12 बजे छात्र के दोस्त का फोन आया कि उसका एक्सीडेंड हो गया है। वह उसे देखने के लिए घर के बाहर खड़ा होकर अपने अन्य साथी को इंतजार कर रहा था। इसी बीच दो बाइकों पर सवार होकर छह युवक मौके पर पहुंचे और छात्र को देखकर उसके साथ गालीगलौज कर गोली मार दी। छात्र को सीने में गोली लगी। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां से उसे रेफर कर दिया। बताया जा रहा कि हमलावरों ने छात्र को गोली मारने से पहले पचैंडा रोड पर वाहनों को दौड़ाकर जमकर उत्पात भी मचाया था। उन्होंने एक युवक से रास्ते में मारपीट की, जबकि एक व्यक्ति को नाले में धक्का देकर गिरा दिया। आरोपियों ने एक दुकान पर पहुंचकर तमंचा दिखाकर उसे आतंकित भी किया था। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि छात्र की मां की तहरीर पर अमन निवासी भौकरहेडी, एलेक्स उर्फ वतन बालियान, अर्जुन निवासी कूकडा, हर्षित निवासी बसेडा व कुणाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। आरोपी अर्जुन व कुणाल को पकड़ लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।