आईपीएल इतिहास में विराट कोहली के नाम बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दर्ज है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज कोहली ने अब तक 255 आईपीएल मैचों में 125 बार हार मुंह देखा है। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी का हिस्सा हैं।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले और 125 मर्तबा हार झेली। वह फिलहाल आरसीबी के मेंटोर हैं।
'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने आईपीएल में 260 मैच खेलने के बाद 123 में हार का मुंह देखा है। वह मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा हैं। रोहित भी 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने बतौर प्लेयर अभी तक 268 आईपीएल मैचों में 113 बार शिकस्त का सामना किया है। 43 वर्षीय धोनी भी आईपीएल की शुरुआत से ही खेल रहे हैं।
फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर शिखर धवन हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में 222 मैच खेले और 108 में हार झेली। धवन ने पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वह आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।