बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन का आज आखिरी दिन
Meerut News - मेरठ। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में सत्र 2025-27 के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को कल तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका है। बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। पीजीटी में बीएड की...

मेरठ। प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में सत्र 2025-27 में प्रवेश के लिए जून में प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र कल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को 30 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क आवेदन का विकल्प मिलेगा। इसके बाद एक से पांच मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन होंगे। छह से नौ मई तक आवेदन में संशोधन किए जा सकेंगे। 25 मई से प्रवेश पत्र लाइव होने की उम्मीद है। प्रदेश स्तर पर एक जून को यह प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। यूपी में इस साल 3.5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
-------------
पीजीटी में बीएड की बाध्यता से रुझान बदलने की उम्मीद
प्राइमरी स्कूलों से बीएड के बाहर होने के बाद से कॉलेजों में छात्रों का ग्राफ लगातार गिरता रहा। लेकिन सत्र 2025 के लिए जारी आवेदन प्रक्रिया में छात्रों की बढ़ोतरी का रुझान है। कॉलेजों के अनुसार इसके पीछे मुख्य वजह पीजीटी में बीएड की अनिवार्यता का प्रस्ताव हो सकता है। अभी तक यूपी को छोड़ अधिकांश राज्यों में पीजीटी में बीएड अनिवार्य है, लेकिन यूपी में इस साल यह लागू होने की उम्मीद है। ऐसे में बिना बीएड पीजीटी में कॅरियर तलाशने वाले युवा इस ओर रुख कर सकते हैं। हालांकि अभी पीजीटी में बीएड को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
------------
सीसीएसयू ने जारी किए परिणाम
विवि ने बैचलर इन सिनेमेटोग्राफी प्रथम, पंचम सेमेस्टर, बैचलर इन फिल्म एंड थियेटर स्टडीज पंचम सेमेस्टर, बीएससी केमेस्ट्री ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर, बीएससी प्रथम सेमेसटर ऑनर्स ओल्ड, एमए-एमएससी योगा साइंस प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, बीए-बीएससी योगा साइंस प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन योगा साइंस प्रथम सेमेस्टर, बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर, बीलिब प्रथम, बीफॉर्मा तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।
------------
आरजी कॉलेज में छूटे प्रैक्टिकल की तिथि तय
आरजी कॉलेज ने गृह विज्ञान, चित्रकला, अंग्रेजी, मनोविज्ञान एवं भूगोल विषय में छूटे प्रैक्टिकल दुबारा कराने की तिथि तय कर दी है। गृह विज्ञान एवं चित्रकला का एक मई, अंग्रेजी का दो मई, मनोविज्ञान का छह मई और भूगोल का आठ मई को नौ बजे से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।