जसप्रीत बुमराह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 58 टेस्ट पारियों में 142 विकेट हैं। धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह जारी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक 29 विकेट चटका चुके हैं।
पूर्व दिग्गज स्पिनर SENA देशों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उन्होंने अपने करियर में 67 टेस्ट पारियों 141 शिकार किए।
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने सेना कंट्री में 71 टेस्ट पारियों में 130 विकेट झटके। ईशांत लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
पेसर मोहम्मद शमी ने सेना कंट्री में 63 टेस्ट पारियों में 123 विकेट हासिल किए हैं। शमी भी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की उम्मीद थी लेकिन फिटनेस का मसला सामने आ गया।
भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर हैं। जहीर ने SENA देशों में 53 टेस्ट पारियों में 119 विकेट चटकाए।