Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal signaled driver to hit 3 people Claim BJP Parvesh Verma

नौकरी पर सवाल करना चाहते थे तीन बेरोजगार, केजरीवाल ने किया गाड़ी चढ़ाने का इशारा: प्रवेश वर्मा

  • आम आदमी पार्टी और बीजेपी मामले को लेकर अलग-अलग दावा कर रहे हैं। ‘आप’ कह रही है कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला किया तो वहीं प्रवेश वर्मा का दावा है कि अरविंद केजरीवाल ने दो लोगों को टक्कर मार दी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उसने सवाल पूछ रहे कुछ लोगों पर उनकी अपनी गाड़ी ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि यह लोग नौकरी को लेकर उसने सवाल करना चाहते थे। इसी के साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने ही अपने ड्राइवर से तीनों युवकों पर गाड़ी चढ़ाने का इशारा किया था।

पीटीआई से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, शाम करीब 4 बजे गोल मार्केट स्थित लाल बहादुर सदन के पास अरविंद केजरीवाल डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे।चुनाव प्रचार के दौरान तीन युवकों विशाल, अभिषेक और रोहित ने अरविंद केजरीवाल से मिलने की कोशिश की। वे बेरोजगार हैं और उन्होंने अरविंद केजरीवाल से नौकरियों के बारे में पूछने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें:AAP बोली- अरविंद केजरीवाल पर हमला, भाजपा ने कहा- सवाल पूछने पर रौंदा

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, जब तीनों युवकों ने अरविंद केजरीवाल से मिलने की कोशिश की तो पंजाब से आए पुलिस कर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी। तीनों ने कहा कि केजरीवाल ने ड्राइवर से उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने को कहा था। प्रवेश वर्मा ने एक युवा का फोन दिखाते हुए कहा कि जब उसके ऊपर से गाड़ी चढ़ी तो फोन उसके जींस की पॉकेट में रखा हुआ था जो अभी टूट गया है। उन्होंने कहा, तीनों युवाओं को अरविंद केजरीवाल की खुद की गाड़ी ने टक्कर मारी है। तीनों को घुटने में चोट लगी है।

इससे पहले प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा था, मैं लेडी हार्डिंग अस्पताल गया ताकि घायल युवाओं के बारे में जानकारी ले सकूं। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जी यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि आपकी लापरवाही और असंवेदनशीलता को भी दर्शाती है। जब लोग सवाल कर रहे थे, तो आपने गाड़ी से टक्कर मारी। इस घिनौने कृत्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी का क्या दावा?

इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया है और इसके पीछे बीजेपी है। पार्टी ने मामले पर एक वीडियो भी जारी किया है। पार्टी ने कहा, बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल जी पर फिर हमला करवाया। BJP अपनी हार पास देखकर इतनी बुरी तरह बौखला गई है कि वो केजरीवाल जी की जान लेने पर उतर आई है।

पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, प्रवेश वर्मा ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल जी पर हमला करवाया है। प्रवेश वर्मा ये देखकर बौखला गए कि पैसे, सोने की चेन बांटने के बाद भी जनता अरविंद केजरीवाल जी के साथ है, इसी बौखलाहट में BJP ने अपने गुंडों से हमला करवाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें