Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCongress Candidate Rakesh Kumar Engages Voters for Municipal Chair Election in Sitarganj

कांग्रेस प्रत्याशी राकेश ने मतदाताओं से किया संवाद

सितारगंज। नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कुमार ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ शनिवार को मतदाताओं से संवाद किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 18 Jan 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on

सितारगंज, संवाददाता। नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कुमार ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ शनिवार को मतदाताओं से संवाद किया। राकेश ने किच्छा रोड, सिडकुल रोड, चिंतीमजरा, खटीमा रोड में वार्डों व मुख्य बाजार में व्यापारियों, लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने अपना संकल्प पत्र भी मतदाताओं को सौंपते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में ही क्षेत्र का विकास हुआ। कांग्रेस सरकार में समस्याओं का समाधान हुआ। एनडी तिवारी सरकार में उद्योग लगे। रोजगार के द्वार खुले। भाजपा सरकार में अनदेखी से उद्योग पलायन कर गये। उन्होंने भरोसा दिया कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास करेंगे। इधर वार्ड दो में हुई नुक्कड़सभा में मतदाताओं से सभी वर्गों के विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में डर, भय का माहौल समाप्त करेंगे। यहां कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह, नगर अध्यक्ष सरताज अहमद, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रामनगीना प्रसाद, अखिलेश सिंह, अख्तियार पटौदी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें