पुरानी रंजिश के चलते युवती से मारपीट
विकासनगर में एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते युवती के साथ गाली-गलौच और मारपीट की। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और युवती को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने...
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने युवती के साथ पहले गाली-गलौच की और फिर उसके साथ मारपीट की। साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी दी गई। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि इकरा पुत्री इकरार निवासी ग्राम खुशहालपुर ने तहरीर दी है। बताया कि बीती 10 जनवरी को दोपहर ढाई बजे उसके साथ सलमान पुत्र इकराम निवासी खुशहालपुर ने गाली-गलौच और मारपीट की। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बताया कि आरोपी के भाइयों के साथ उसके पिता का जान से मारने की कोशिश के मामले में मुकदमा चल रहा है। इसलिए वह उसके परिवार से रंजिश रखता है। पुरानी रंजिश के चलते ही उसने जानलेवा हमला किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।