Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTeen Girl Dies After Boyfriend Administers Abortifacient Family Files Complaint

किशोरी के गर्भवती होने पर प्रेमी ने खिलाई दवा, मौत

Hardoi News - हरदोई में एक किशोरी गर्भवती हो गई, जिसके बाद उसके प्रेमी ने उसे गर्भ निरोधक दवा दी। दवा के सेवन से उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने युवक के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 18 Jan 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on

हरदोई। प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोरी के गर्भवती होने पर उसके प्रेमी ने गर्भ निरोधक दवा खिला दी। इससे उसकी हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। परिजनों ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव का है। महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी किसी को जानकारी नहीं थी। अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर उसे पेशाब रुकने की बात बताई गई और डॉक्टर ने जवाब दे दिया। परिजन किशोरी को लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचे, जहां जांच हुई तो पता चला कि किशोरी पांच माह की गर्भवती है। फिर उसने परिजनों को आप बीती बताई। आरोप है कि गांव में जिस युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी ने दवा खिला दी। इससे उसकी अधिक हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें