खगड़िया : आग से एक घर जले, वृद्ध झुलसे
परबत्ता के मुरादपुर गांव में शुक्रवार रात एक वृद्ध कुलदीप शाह आग से गंभीर रूप से झुलस गए। आग लगने से उनका घर और हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें बचाया और इलाज के लिए...
परबत्ता, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क़े मुरादपुर गांव में शुक्रवार की देर रात आग सें एक वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया I इस घटना में हजारों मूल्य का घरेलू सामान सहित एक घर जलकर राख हो गया I पीड़ित व्यक्ति मुरादपुर गांव निवासी 80 वर्षीय कुलदीप शाह बताया जा रहा है I आग कैसे लगी इसका स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है I प्राप्त जानकारी अनुसार कुलदीप शाह प्रत्येक दिनों की भांति शुक्रवार की देर शाम खाना पीना ख़ाकर अपने घर में लगे बिछाबन पर सोया हुआ था I इसी इसी बीच आग की लपटें तेज गति सें निकलने लगी I आग लगने की हल्ला सुन स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए I मौक़े पर स्थानीय ग्रामीणों नें बचाव कार्य शुरू किया तथा घर में पड़े वृद्ध को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक आग से वह कमर क़े नीचे गंभीर रूप सें झुलस चुका था I परिजनों क़े सहयोग सें घायल वृद्ध को इलाज क़े लिए सीएचसी परबत्ता लाया। मौक़े पर उपस्थित डॉक्टरो नें घायल का प्राथमिक अपचार किया गया I वही घायल की स्थिति गंभीर देख उसे बेहर इलाज क़े लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया I इधर सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश ने बताया की प्राथमिक उपचार बाद घायल की स्थिति गंभीर देख उसे सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।