इंग्लैंड सीरीज के साथ चैंपियंस ट्रॉफी आने को है, ऐसे में फैंस की नजरें टीम इंडिया के वनडे परफॉर्मेंस पर है। तो आइए हम आपको बताते हैं आखिरी 10 वनडे पारियों में किन 5 भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें एक नाम हैरान कर देने वाला है।
विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड सीरीज में आराम देने की बात चल रही है, मगर वह चैंपियंस ट्रॉफी जरूर खेलेंगे। आखिरी 10 पारियों में उन्होंने 383 रन बनाए हैं और वह 5वें नंबर पर हैं।
भारतीय वनडे टीम में नंबर-4 की भूमिका अदा करने वाले श्रेयस अय्यर 490 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।
इस लिस्ट में संजू सैमसन का नाम काफी हैरान कर देने वाला है। इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने वनडे में खेली आखिरी 10 पारियों में केएल राहुल से भी अधिक 392 रन बनाए हैं और वह चौथे पायदान पर हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 489 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। वह नंबर-2 पर मौजूद श्रेयस अय्यर से एक ही रन पीछे हैं।
आखिरी 10 वनडे पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रन मशीन विराट कोहली 564 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं।