इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 मसालेदार मोमेंट क्या थे? ये आप इस फोटो स्टोरी में जान जाएंगे। आर अश्विन के रिटायरमेंट से लेकर रोहित शर्मा का 'ऑप्ट आउट' भी इसमें शामिल है। इसके अलावा भी कुछ मजेदार मोमेंट इस करीब दो महीने की सीरीज में देखने को मिले।
यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच एक क्यूट फाइट देखने को मिली। स्टार्क पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में थकने के बाद थोड़ी स्लो गेंदबाजी करने लगे थे। ऐसे में यशस्वी ने मजे-मजे में कह दिया था कि स्लो गेंद आ रही है। इसके बाद जब पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में पहली गेंद पर स्टार्क ने यशस्वी को आउट किया तो नजारा देखने लायक था।
पर्थ टेस्ट मैच में आर अश्विन की जगह युवा वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। वहीं, पिंक बॉल टेस्ट में आर अश्विन खेले। हालांकि, गाबा में उनको फिर से बाहर बैठना पड़ा और इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ही ऐलान कर दिया। वे अब भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे।
19 वर्षीय सैम कोंस्टास को नाथन मैकस्वीनी के फेल होने के बाद आखिरी दो मैचों के लिए टीम में लाया गया था। मेलबर्न में उन्होंने तेज शुरुआत टीम को दिलाई। इस दौरान विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच कंधा कांड हुआ। अगले मैच में जसप्रीत बुमराह ने उनको अपना मुंह बंद रखने के लिए कहा। कोंस्टास ने फैंस के साथ भी मजे लिए थे, बाद में भारतीय गेंदबाज भी उन पर हावी रहे।
सिडनी टेस्ट मैच से एक दिन पहले लगभग यह तय हो गया था कि रोहित शर्मा आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे। उन्होंने खुद को टीम से बाहर रखा। ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की। रोहित शर्मा के इस फैसले की तारीफ भी हो रही थी कि उन्होंने टीम के हित में फैसला लिया। हालांकि, ये दांव भारत के काम नहीं आया और आखिरी मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
विराट कोहली की कमजोरी इस टेस्ट सीरीज में ऑफ साइड की गेंदबाजी के खिलाफ देखने को मिले। वे सीरीज में 8 बार आउट हुए और आठों बार चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद पर उनका विकेट गिरा। हर बार स्लिप या विकेट के पीछे उनको कैच आउट किया गया। एक समय ऐसा लग रहा था कि कोई भी गेंदबाज उनको लगातार ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करके आउट कर सकता है।