आज का आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स है। इस मैच में वे कौन से पांच खिलाड़ी हैं, जो मैच पलट सकते हैं। उनके बारे में जान लीजिए। इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर से लेकर वरुण चक्रवर्ती तक का नाम शामिल है, क्योंकि ये खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए खतरनाक बने हुए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले साल चैंपियन बनाने वाले कप्तान इस बार पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। वे चाहेंगे कि केकेआर से बदला लिया जाए और उसको उसी के घर में हराया जाए। वे पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे अकेले मैच पलटने का दम रखते हैं।
केकेआर के ओपनर सुनील नरेन दो धारी तलवार हैं। वे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जल्दी आउट भी हो जाते हैं और रन भी तेजी से बनाते हैं। ऐसे में वे पंजाब किंग्स की परेशानी बड़ा सकते हैं। इसके साथ-साथ वे स्पिनर भी हैं तो कोलकाता के मैदान पर अहम साबित हो सकते हैं।
पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फॉर्म में लौट आए हैं और कोलकाता की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है। ऐसे में अगर थोड़ी बहुत भी मदद उनको मिली तो फिर बीच के ओवरों में वे केकेआर के पावर हिटर्स पर शिकंजा कस सकते हैं और विकेट निकालकर पंजाब के लिए मैच बना सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस मैच में अहम बल्लेबाज होंगे। रहाणे अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर हैं और वे चाहेंगे कि पिछली हार का बदला लिया जाए और प्लेऑफ्स के समीकरण में बने रहा जाए। वे मैच अपनी टीम के लिए बनाने में माहिर हैं।
केकेआर के लिए तुरुप का इक्का वरुण चक्रवर्ती साबित हो सकते हैं। पंजाब किंग्स के साथ समस्या ये है कि उनके ओपनर नए हैं और मिडिल ऑर्डर भी उतना दमदार नहीं है। वरुण चक्रवर्ती उस कमजोर कड़ी में सेंध लगा सकते हैं केकेआर को अपने दम पर मैच जिता सकते हैं।