Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTruck Collision on Delhi-Lucknow Highway One Dead and Three Injured

ट्रक ने कार में मारी टक्कर, युवक की मौत, तीन घायल

Moradabad News - मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे बाईपास पर शनिवार तड़के ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहे बरेली निवासी जाबिर अली

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 26 April 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने कार में मारी टक्कर, युवक की मौत, तीन घायल

मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे बाईपास पर शनिवार तड़के ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार के परखच्चे उड़ने से कार चला रहे बरेली निवासी जाबिर अली की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार तीन अन्य युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला एजाजनगर गोटिया जगतपुर निवासी जाबिर अली (35) पुत्र अब्दुल वहीद कारपेंटर का काम करता था। वह अपनी टैक्सी भी चलाता था। परिवार में पत्नी सीनम और दो बेटे अब्बास व आहद हैं। भाई ताहिर अली ने बताया कि शुक्रवार को चालक न आने के कारण जाबिर अली खुद कार लेकर दिल्ली में सवारियों को छोड़ने गया था। देर रात वहां से बरेली के भोजीपुरा थाने के जीराअवा निवासी इसरार (35) और गुलड़िया थाना के परशुरामपुर निवासी अमीर(28) व चांदबाबू(35) को कार में बैठाकर घर लौट रहा था। तड़के करीब सवा तीन बजे मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे बाईपास पर मनोहरपुर गांव के आगे पहुंचा था तभी ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मझोला पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से चारों को गाड़ी से निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां देखते ही डॉक्टरों ने जाबिर अली को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि घायल इसरार, अमीर और चांदबाबू को भर्ती कर उपचार शुरू किया। शनिवार सुबह सूचना मिलने पर जाबिर अली के रोते-बिलखते परिजन भी मोर्चरी पर पहुंच गए। परिवार वालों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार वालों से तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें