Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Halt Anti-Terror March Led by Sadhvi Annapurna Bharti in Ghaziabad

पुलिस ने हापुड़ चुंगी पर निरंजनी अखाड़े की दिल्ली जा रही पद यात्रा को रोका

गाजियाबाद में पुलिस ने अलीगढ़ से शुरू हुई आतंकवाद के खिलाफ पदयात्रा को हापुड़ चुंगी पर रोक दिया। इस यात्रा का नेतृत्व महामंडलेश्वर सांध्वी अन्नपूर्णा भारती कर रही थीं, जो प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने हापुड़ चुंगी पर निरंजनी अखाड़े की दिल्ली जा रही पद यात्रा को रोका

गाजियाबाद। आतंकी हमले के विरोध में अलीगढ़ से शुरू हुई पदयात्रा को पुलिस ने शनिवार दोपहर गाजियाबाद की हापुड़ चुंगी पर रोक दिया। निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर सांध्वी अन्नपूर्णा भारती के नेतृत्व में चल रही पदयात्रा को पुलिस ने आगे जाने की अनुमति नहीं दी। पुलिस ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ही दिलवा दिया। पुलिस के अनुसार, निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर सांध्वी अन्नपूर्णा भारती अलीगढ़ से दिल्ली प्रधानमंत्री आवास तक पदयात्रा निकाल रही हैं। यात्रा के साथ वह शनिवार सुबह करीब नौ बजे डासना के देवी मंदिर पहुंचीं। जहां से सुबह करीब साढ़े 11 बजे दिल्ली के लिए आगे बढ़ीं। उनके साथ महंत यति नरसिंहानंद गिरी भी समर्थकों के साथ शामिल हो गए। यात्रा करीब दो बजे हापुड़ चुंगी पहुंची तो कविनगर पुलिस ने सभी को रोक दिया। इसको लेकर यात्रा में शामिल लोगों ने रोष प्रकट किया, लेकिन पुलिस ने कलेक्ट्रेट के सामने लगाकर इन्हें आगे नहीं जाने दिया। इस दौरान अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह यात्रा हिंदू समाज की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग को लेकर है। उन्होंने कहा कि वह शांतिपूर्ण ढंग से प्रधानमंत्री आवास जाकर ज्ञापन सौंपना चाहती हैं। वहीं, महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनिल यादव, उदिता त्यागी, मोहित बजरंगी, केडी यादव, सोनू यादव, राहुल यादव और अनमोल शिंदे आदि मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें