पिपरवार में कोयला आवंटन के लिए ट्रक मालिकों ने दो घंटे बंद कराई कोयला ढुलाई
पिपरवार में शनिवार को ट्रक मालिकों और कोयला लिफ्टरों ने अशोक परियोजना से कोयला ढुलाई बंद कर दी। ट्रक ओनर एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुखी गंझू ने प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। अधिकारियों ने बातचीत...

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रक ओनर एसोसिएशन के ट्रक मालिकों और कोयला लिफ्टरों ने अशोक परियोजना से कोयला ढुलाई का कार्य पूरी तरह बंद करा दिया। ट्रक ओनर एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुखी गंझू ने पिपरवार प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकल सेल के माध्यम से कोयला डिस्पैच और आवंटन का वादा किया गया था, लेकिन प्रबंधन अपने वादे पर खरा नहीं उतरा। सुखी गंझू ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 20 से 25 हजार टन कोयले का डिस्पैच किया जा रहा है, फिर भी लोकल ट्रक मालिकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है। ट्रक मालिकों के आक्रोश के चलते कोयला ढुलाई का कार्य करीब दो घंटे तक पूरी तरह ठप रहा।
बंद की सूचना मिलते ही अशोक परियोजना के मैनेजर एसके सिंह, डिस्पैच ऑफिसर राजेंद्र कश्यप समेत अन्य अधिकारी और सीआईएसएफ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों और ट्रक मालिकों से बातचीत कर समझा-बुझाकर एक मई से लोकल सेल में कोयले का आवंटन बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ट्रक मालिकों ने कोयला ढुलाई कार्य फिर से शुरू करने पर सहमति जताई। कोयला ढुलाई बंद कराने वालों में सुखी गंझू, रोहण गंझू, प्रेम ठाकुर, शकील अंसारी, महेंद्र गंझू, विजय महतो, राम बालक गंझू, लियाकत अंसारी, रचित गंझू, इदरीश अंसारी, श्रवण महतो, अमर महतो समेत कई अन्य लोग शामिल थे। इस घटना से पिपरवार क्षेत्र में अस्थायी रूप से कोयला उत्पादन और आपूर्ति प्रभावित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।