Hindi NewsफोटोSakat Chauth 2025:सकट चौथ व्रत में न करें ये 8 गलती, जान लें व्रत नियम

Sakat Chauth 2025:सकट चौथ व्रत में न करें ये 8 गलती, जान लें व्रत नियम

  • Sakat Chauth 2025:सनातन धर्म में हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट चौथ व्रत रखा जाता है। महिलाएं संतान की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए सकट चौथ व्रत रखती हैं और गणेशजी की विधिविधान से पूजा-अर्चना करती है।

Arti TripathiTue, 14 Jan 2025 03:56 PM
1/11

सकट चौथ 2025

सनातन धर्म में सभी व्रतों में सकट चौथ व्रत का बड़ा महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 17 जनवरी 2025 को सकट चौथ व्रत रखा जाएगा। यह व्रत महिलाएं अपने संतान की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए करती हैं। इस दिन विधिविधान से गणेशजी की पूजा-आराधना की जाती है। निर्जला व्रत रखा जाता है और उन्हें तिल-गुड़ से तैयार प्रसाद का भोग लगाया जाता है।

2/11

सकट चौथ 2025 व्रत नियम

सकट चौथ के दिन गणेशजी की पूजा के साथ चंद्रदेव की भी पूजा की जाती है और चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को जल अर्घ्य दिया जाता है। इसके बिना व्रत अधूरा यमाना जाता है। सकट चौथ व्रत के अन्य नियम भी है, जिसका पालन करना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं सकट चौथ यव्रत के नियम...

3/11

निर्जला व्रत

सकट चौथ का निर्जला व्रत रखा जाता है। इस दिन चंद्रदेव को जल अर्घ्य देने के बाद ही कुछ ग्रहण किया जाता है। इसलिए सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य दिए बिना कुछ ग्रहण न करें। हालांकि,तबियत खराब होने पर फलाहार व्रत रख सकते हैं।

4/11

अपशब्दों का इस्तेमाल न करें

सकट चौथ व्रत में व्रती को अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और न ही घर के बड़े-बुजुर्गों का अपमान करना चाहिए।

5/11

नकारात्मक विचारों से दूर रहें

सकट चौथ व्रत के दिन मन में किसी प्रकार का द्वेष या ईर्ष्या न रखें। इस दिन व्रत को किसी की भी बुराई करने से बचना चाहिए और गणेशजी का ध्यान करना चाहिए।

6/11

काले रंग के कपड़े

सकट चौथ व्रत में काले रंग के कपड़े धारण करने से बचना चाहिए। इस दिन व्रती को पीले या लाल रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करना चाहिए।

7/11

सात्विक भोजन

सकट चौथ के दिन व्रती के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए। इसलिए तामसिक भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए।

8/11

साफ-सफाई का रखें ध्यान

सकट चौथ व्रत में साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। इस दिन गणेशजी के लिए तिल और गुड़ का प्रसाद तैयार करते समय भी साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए।

9/11

चंद्रदेव को अर्घ्य देते समय न करें ये गलती

सकट चौथ के दिन चंद्रदेव को जल अर्घ्य दिए बिना व्रत अधूरा माना जाता है। व्रती महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चंद्रदेव को जल अर्घ्य देते समय जल की छींटे पैरों पर न पड़े। जल की छींटों का पैरों पर गिरना अशुभ माना जाता है।

10/11

गणेशजी को न अर्पित करें ये चीजें

सकट चौथ के दिन गणेशजी की पूजा करते समय व्रती को गणपति बप्पा को केतकी के फूल और तुलसी का पत्ता अर्पित करने से बचना चाहिए और न ही गणेशजी की खंडित मूर्ति की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है।

11/11

डिस्क्लेमर

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।