Hindi Newsधर्म न्यूज़Vijaya Ekadashi 2025 vrat parana niyam and timing

Vijaya Ekadashi 2025:विजया एकादशी व्रत का पारण कैसे करें? जानें नियम और पारण टाइमिंग

  • Vijaya Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी व्रत रखा जाता है। वहीं, एकादशी व्रत का द्वादशी तिथि में पारण करना शुभ माना जाता है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
Vijaya Ekadashi 2025:विजया एकादशी व्रत का पारण कैसे करें? जानें नियम और पारण टाइमिंग

Vijaya Ekadashi 2025: विजया एकादशी व्रत जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णुजी और मां लक्ष्मी की पूजा-आराधना के लिए समर्पित माना जाता है। हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी व्रत रखा जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी व्रत रखा जाएगा। विजया एकादशी के दिन व्रत और पूजन का जितना महत्व है, उतना ही महत्व व्रत का पारण करने में है। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि में ही किया जाता है। मान्यता है कि इसके बिना साधक को व्रत का संपूर्ण फल नहीं मिलता है। इसके अलावा एकादशी व्रत का पारण करते समय साधक को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं एकादशी व्रत पारण का समय और नियम...

एकादशी व्रत का पारण कब करें ?

द्रिक पंचांग के अनुसार, 24 फरवरी 2025 को एकादशी व्रत रखा जाएगा। वहीं,25 फरवरी 2025 को द्वादशी तिथि में सुबह 06:50 बजे से लेकर सुबह 09:08 बजे तक व्रत का पारण कर सकते हैं। इस दिन दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर द्वादशी तिथि समाप्त हो जाएगी।

एकादशी व्रत पारण के नियम:

एकादशी के व्रत के बाद द्वादशी तिथि में विष्णुजी विधिवत की पूजा करनी चाहिए।

पूजा के दौरान विष्णुजी को फल, फूल और मिठाई का भोग लगाएं।

इसके बाद पूजा में हुई गलती के लिए क्षमा-प्रार्थना मांगे।

इसके बाद गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न और धन का दान करें।

इसके बाद फल, मिठाई और खीर, पूरी का प्रसाद से व्रत तैयार करें।

विष्णुजी को भोग लगाएं और इसके बाद स्वंय भी प्रसाद ग्रहण करके व्रत का पारण करें।

एकादशी व्रत का पारण करते तामसिक चीजों का सेवन न करें।

पारण के लिए भोजन बनाते समय प्याज-लहसुन का इस्तेमाल भी करने से बचें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें