बंदरों के आतंक से पाटी क्षेत्र के दुकानदार और आम जनता परेशान
पाटी बाजार में बंदरों का आतंक बढ़ रहा है, जिससे जनता और दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों को अपनी दुकानों की सुरक्षा के लिए डंडा लेकर खड़ा होना पड़ रहा है। वन विभाग से मदद की मांग की जा रही है और बंदरों...
पाटी बाजार में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ने से क्षेत्र की जनता और दुकानदार परेशान हैं। वन विभाग को इस कि सूचना देने ने बाद भी अभी तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया हैं। स्टेशन बाजार, माराकुली, शास्त्री मार्केट,मष्टा मंदिर कॉलोनी, ऊपर मार्केट से लेकर न्यू कॉलोनी तक निरंतर बढ़ रही बंदरों की संख्या के कारण दुकानदार और आम जनता परेशान है। बंदरों के बढ़ रहे आतंक से दुकानदार लगातार डंडा लेकर दुकान के बाहर पहरा देने को मजबूर हैं। दुकानदार खुशाल सिंह लडवाल और हेम चंद्र गहतोड़ी, मोहन चंद्र,दीपक चंद्र आदि ने बताया कि बंदर उनकी दुकान से केला, सेब, अंगूर, सब्जीआदि सामान को समय समय पर उठा ले जाते हैं। जिस कारण उन का आधा समय बंदरों को भगाने में ही लग जाता हैं। बंदरों से अपना सामान बचाने के लिए दुकानदार दुकान के आगे लोहे की जालियां लगाने को मजबूर हो रहे हैं। सुरेश चंद्र भट्ट, हेम चंद्र गहतोड़ी, निर्मला गहतोड़ी, महेश जोशी, प्रकाश भट्ट, राकेश सिंह, चंद्रा लडवाल,सोनी पाटनी, मधु पाटनी,भुवन गहतोड़ी,ललित सिंह,प्रवीन पाटनी आदि लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की हैं। वन क्षेत्राधिकारी कैलाश गुणवंत का कहना है कि बंदरों को पकड़ने के लिए हल्द्वानी से टीम को बुलाया गया है जो सोमवार तक क्षेत्र में पहुंच जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।