Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsMonkey Menace in Patti Market Locals Demand Action from Forest Department

बंदरों के आतंक से पाटी क्षेत्र के दुकानदार और आम जनता परेशान

पाटी बाजार में बंदरों का आतंक बढ़ रहा है, जिससे जनता और दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों को अपनी दुकानों की सुरक्षा के लिए डंडा लेकर खड़ा होना पड़ रहा है। वन विभाग से मदद की मांग की जा रही है और बंदरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 23 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
बंदरों के आतंक से पाटी क्षेत्र के दुकानदार और आम जनता परेशान

पाटी बाजार में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ने से क्षेत्र की जनता और दुकानदार परेशान हैं। वन विभाग को इस कि सूचना देने ने बाद भी अभी तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया हैं। स्टेशन बाजार, माराकुली, शास्त्री मार्केट,मष्टा मंदिर कॉलोनी, ऊपर मार्केट से लेकर न्यू कॉलोनी तक निरंतर बढ़ रही बंदरों की संख्या के कारण दुकानदार और आम जनता परेशान है। बंदरों के बढ़ रहे आतंक से दुकानदार लगातार डंडा लेकर दुकान के बाहर पहरा देने को मजबूर हैं। दुकानदार खुशाल सिंह लडवाल और हेम चंद्र गहतोड़ी, मोहन चंद्र,दीपक चंद्र आदि ने बताया कि बंदर उनकी दुकान से केला, सेब, अंगूर, सब्जीआदि सामान को समय समय पर उठा ले जाते हैं। जिस कारण उन का आधा समय बंदरों को भगाने में ही लग जाता हैं। बंदरों से अपना सामान बचाने के लिए दुकानदार दुकान के आगे लोहे की जालियां लगाने को मजबूर हो रहे हैं। सुरेश चंद्र भट्ट, हेम चंद्र गहतोड़ी, निर्मला गहतोड़ी, महेश जोशी, प्रकाश भट्ट, राकेश सिंह, चंद्रा लडवाल,सोनी पाटनी, मधु पाटनी,भुवन गहतोड़ी,ललित सिंह,प्रवीन पाटनी आदि लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की हैं। वन क्षेत्राधिकारी कैलाश गुणवंत का कहना है कि बंदरों को पकड़ने के लिए हल्द्वानी से टीम को बुलाया गया है जो सोमवार तक क्षेत्र में पहुंच जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें