Hindi Newsफोटोदेशपाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत ने कैसे मचाई तबाही, देखिए 10 सबूत

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत ने कैसे मचाई तबाही, देखिए 10 सबूत

पहलगाम आतंकी हमले के करीब 2 हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इनमें पाकिस्तानी सेना की सरपरस्ती में चलने वाले जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर भी शामिल हैं।

Chandra Prakash PandeyWed, 7 May 2025 01:10 PM
1/15

70 से ज्यादा आतंकी ढेर, कई घायल

भारत की तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलों से सटीक हमले किए गए। इस हमले में 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं और 60 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। जिन ठिकानों पर भारत ने सटीक हमले किए हैं वहां लंबे समय से आतंकी ट्रेनिंग लेते रहे हैं। इनमें जैश और लश्कर के मुख्यालय के अलावा वह ठिकाना भी शामिल है जहां आतंकी अजमल कसाब ने ट्रेनिंग ली थी। पाकिस्तान ने अब तक 26 मौत की बात कबूली है। उसका दावा है कि मरने वाले आम नागरिक हैं।

2/15

इन 9 ठिकानों पर हमले

भारत ने पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में जिन 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को टारगेट किया, वे हैं- मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चकस्वारी, भिंबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल। तस्वीर में मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकाने पर मिसाइल हमले से पहुंचा नुकसान दिख रहा है।

3/15

जैश-ए-मोहम्मद की 'आतंकी फैक्ट्री' तबाह

भारत ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर भी मिसाइल हमले किए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जैश सरगना मसूद अजहर के परिवार का नामोनिशां मिट गया है। वह खुद तो बच गया है लेकिन खुद की मौत की भीख मांग रहा है।

4/15

लश्कर ए तैयबा के मुख्यालय पर भी हमला

भारत ने मुरीदके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय पर भी मिसाइलें दागी हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मुरीदके में मिसाइल हमले के बाद का दृश्य।

5/15

जमींदोज हुआ आतंकी ठिकाना

मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ठिकाने को काफी नुकसान पहुंचा है। टीआरएफ उसी का मुखौटा संगठन है।

6/15

बहावलपुर

बहावलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। तस्वीर में तमाम लोग और ऐंबुलेंस दिख रही हैं।

7/15

मुदीरके में बजते रहे ऐंबुलेंस के सायरन

मुदीरके में ऐंबुलेंस के सायरन लगातार बजते रहे। सड़कों पर कई ऐंबुलेंस मृतकों और घायलों को अस्पताल ले जाती दिखीं।

8/15

मुजफ्फराबाद में तबाही

पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकाने पर भारत के हमले के बाद नुकसान का जायजा लेते पाकिस्तानी सुरक्षा बल।

9/15

आतंकी ठिकाने को नुकसान

मुजफ्फराबाद में एक आतंकी ठिकाने पर भारत की स्ट्राइक के बाद हुए नुकसान का दृश्य

10/15

बहावलपुर

बहावलपुर के एक अस्पताल के बाहर पहरा देते पाकिस्तानी सुरक्षा बल। इस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

11/15

सियालकोट में आतंकी ठिकाने पर हमला

सियालकोट के सरजल में इस आतंकी कैंप को निशाना बनाया गया है

12/15

भिंबर

भारत ने जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है उनमें भिंबर भी शामिल है।

13/15

कोटली अब्बास

कोटली अब्बास में चल रहे आतंकी कैंप पर भी भारत ने सटीक हमले किए हैं।

14/15

महमूना जोया

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने महमूना जोया के इस आतंकी कैंप को ध्वस्त किया है। तस्वीर में मिसाइल हमले के बाद इमारतों से धुआं उठता दिख रहा है।

15/15

मरकज तैयबा, मुरीदके

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुरीदके स्थित मुख्यालय मरकज तैयबा को भी भारत ने निशाना बनाया है।