ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को ले दानापुर मंडल ने उठाए कई कदम
दानापुर मंडल ने ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें अल्ट्रा सोनिक फ्लो डिटेक्शन मशीन का उपयोग किया जा रहा है, जो पटरियों की जांच करती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कई स्थानों पर...

ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को ले दानापुर मंडल ने उठाए कई कदम ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को ले दानापुर मंडल ने उठाए कई कदम झाझा,निज संवाददाता ट्रेनों के परिचालन में समय पालन के साथ-साथ उनका सुरक्षित परिचालन भी दानापुर मंडल की प्राथमिकता है। यह कहना है दानापुर के मंडल रेल प्रशासन का। इसके मद्देनजर मंडल द्वारा विशाल मानव बल के साथ-साथ कई आधुनिक मशीनें भी अनवरत रूप से कार्यरत कराई गई हैं। इन आधुनिक मशीनों में से एक है अल्ट्रा सोनिक फ्लो डिटेक्शन (यूएसएफडी) मशीन,जो भारतीय रेल में पटरियों की देखभाल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस मशीन के माध्यम से ध्वनि तरंगों का उपयोग करके पटरियों की आंतरिक संरचना एवं उनके जोड़ों (वेल्ड्स) की जांच की जाती है।
बताया गया कि उक्त जांच ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जांच के दौरान उनमें त्रुटि पाए जाने पर अविलंब उस दोष का निवारण भी किया जाता है। दानापुर के पीआरओ ने बताया कि दानापुर मंडल में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान किऊल-बख्तियारपुर रेलखंड में 03, पटना-आरा रेलखंड में 02,रामपुर डुमरा-बरौनी रेलखंड में 08 समेत कुल 13 स्थानों पर रेल पटरियों में जांच के दौरान खराबी पाए जाने पर तुरंत उनको बदला गया। इसके साथ ही जसीडीह-किऊल रेलखंड के बीच 03 स्थानों पर रेल जोड़ (वेल्ड्स) को तुरंत बदल दिया गया। मंडल प्रशासन ने दावा करते हुए कहा कि दानापुर रेल मंडल सदैव अपने यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखता है। रेलवे ट्रैक पर संरक्षा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा उठाए गए कई कदम झाझा,निज संवाददाता पूर्व मध्य रेल द्वारा सुरक्षित एवं बाधारहित रेल परिचालन के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस कड़ी में रेलवे ट्रैकों का नवीनीकरण,महत्वपूर्ण रेलखंडों की फेंसिंग,घनी आबदी वाले क्षेत्रों में चहारदीवारी आदि के बाद कई रेलखंडों में ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि की गयी है। रेलवे द्वारा यात्री सुरक्षा के मद्देनजर एफओबी/एलएचएस/सब-वे के निर्माण सहित यात्री सुरक्षा/संरक्षा के मद्देनजर कई कदम उठाए गए हैं। सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन आदि के माध्यक से रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह भी दी जाती रही है। बताया कि गलत तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने में जनवरी, 2025 से मार्च,2025 तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में लगभग 335 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पैदल या वाहन के साथ ट्रेन से टकराकर मौत हो गयी। इनमे दानापुर मंडल में 136,सोनपुर मंडल में 22, समस्तीपुर मंडल में 66, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 62 तथा धनबाद मंडल में 49 लोगों की अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से टकराकर मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि जल्दबाजी में रेल पटरी पार कर अपने जीवन को खतरे में ना डालें । साथ ही एक प्लेफार्म से दूसरे प्लेफटफार्म पर जाने के लिए सदैव सब-वे या फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें । रेलवे ट्रैक के आस पास हमेशा सतर्क रहें तथा रेलवे ट्रैक से हमेशा पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। रेलवे ट्रैक हमेशा अधिकृत समपार फाटकों से ही पार करें । यत्र-तत्र अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करना गैरकानुनी तथा जानलेवा है। रेलवे ट्रैक पर न चलें, यह खतरनाक भी है और अपराध भी। 7 व 11 को झाझा नहीं आएगी बर्द्धमान-झाझा मेमू झाझा, आसनसोल मंडल के चित्तरंजन और सीतारामपुर स्टेशनों के बीच ट्रैक अनुरक्षण कार्य के कारण 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के रवानगी के बाद दिनांक 07.05.2025 और 11.05.2025 को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है। इसके परिणामस्वरूप, 63509/63510 बर्द्धमान-झाझा-बर्धमान मेमू को आसनसोल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जाएगा/और वापसी में आसनसोल से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ किया जाएगा तथा 63546 जसीडीह-अंडाल मेमू को 150 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा। उक्त जानकारी आसनसोल के पीआरओ ने दी है। लक्ष्मीपुर ने जीता नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट रेड हिट चेलेन्जर कप फाइनल में लक्ष्मीपुर ने पेनल्टी शूटआउट में नवादा को 3- 2 से हरा चैंपियन बना फोटो- 21 परिचय - फाइनल मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी अतिथियों के साथ जमुई, नगर प्रतिनिधि जिले के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में गत 1 मई से खेले जा रहे रेड हिट चैलेंजर कप महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल लक्ष्मीपुर ने जीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया । फाइनल मैच में लक्ष्मीपुर ने पेनल्टी शूटआउट में नवादा को 3-2 से हराकर कप पर कब्जा किया। इस टूर्नामेंट में कुल-16 टीम भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि आयोजनकर्ता का मुख्य उद्देश्य है जमुई में सभी खिलाड़ियों का फुटबॉल के प्रति आकर्षण बढ़ाना एवं खेल में उनकी अभिरूचि बढ़ाना। खेल खेलो स्वस्थ रहो के तर्ज पर फुटबॉल काम करती है। जमुई का नाम न सिर्फ जिले में ही नहीं बल्कि पुरे बिहार एवं भारत में नाम रोशन हो। जमुई जिले के सभी लोगों को नाईट मैच का आनंद एवं मनोरंजन करने के साथ एक नया अनुभव जिले वासियों को देना आयोजनकर्ता का मुख्य मकसद था। प्रबुद्ध लोगों से अपील किया कि ऐसे खेलों के प्रति आप अपनी सहभागिता देने का काम करेंगे। टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ एस एन झा, विशिष्ट अतिथि सुदर्शन सिंह , समाजसेवी रविंद्र कुमार मंडल, अमरेंद्र कुमार अत्री, मो. इरफान, डा. सूर्यनंदन सिंह, रौशन शर्मा, डा. राजीव रंजन प्रसाद, डा. विनोद कुमार, श्रीकांत केशरी, जिला फुटबॉल संघ के सचिव कुन्दन सिंह, उपसचिव, ओम प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष, रविन्द्र कुमार सिंह (रवि), कोषाध्यक्ष, ललन कुमार ललन, टेकनिकल डायरेक्टर, अमित कुमार शर्मा, मुख्य आयोजनकर्ता अमित कुमार शर्मा एवं ललन कुमार ललन, कुणाल उपसचिव, अनुप सोलंकी, उपसचिव, रेड हिट अकादमी के प्रशिक्षक दीपा कुमारी, फुल कुमारी एवं मिथुन कुमार आदि बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए लगाया गया प्रशिक्षण शिविर प्रशिक्षण शिविर में 84 आवेदकों ने कराया पंजीकरण लोजपा आर के जिलाध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ता थे मौजूद फोटो - 19 परिचय - प्रखंड़ मुख्यालय में उपस्थित लोग बरहट, निज संवाददाता केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एडीपी योजना के तहत बुधवार को दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए प्रखंड मुख्यालय में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में लोजपा आर के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। शिविर में 84 वृद्ध एवं विकलांग जनों ने अपना अपना पंजीकरण कराया। जानकारी देते हुए लोजपा आर के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जमुई सांसद अरुण भारती के प्रयास से केंद्र सरकार द्वारा आयोजित योजना को जन जन तक पहुंचाना लोजपा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शिविर में पंजीकृत लोगों को लोगों को इस योजना के तहत ट्राई साइकिल, ऑपरेटेड मोटराइज्ड ट्राईसाईिकल, वैशाखी, व्हील चेयर इत्यादि दिया जाएगा। इसके लिए कुल 5 बैसाखी, 12 ट्राई साइकिल, 7 बड़ा फोल्डिंग व्हील चेयर, एक स्मार्ट ब्लाइंड स्ट्रिप, 5 कान का मशीन, 5, 1 चेयर की बोर्ड, 20 घुटना का बेल्ट 20, वालकिंग 3 वाकिंग व्हीलचेयर, 2 एलएस कमर बेल्ट, 11 सिल्क किशन, 5 वाकिंग स्टिक सहित कुल 84 उपकरण हेतु पंजीकरण आवेदन लिया गया। वहीं बिना सूचना वृद्ध एवं विकलांग शिविर लगाए जाने पर लोगों ने नाराजगी जताई। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी शिविर लगाए जाने से अनभिज्ञता प्रकट किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, लेबर सेल प्रदेश सचिव बच्चू तांती, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, अशर्फी तांती, योगेंद्र यादव सहित सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे। किसी ने नहीं किया था कैकई जैसा त्याग और समर्पण : साध्वी राधिका चौहानडीह में 9 दिवसीय राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का हो रहा है आयोजन फोटो- 20 परिचय - प्रवचन सुनने लगी महिलाओं की भीड़ खैरा, निज संवाददाता चौहानडीह गांव में आयोजित हो रहे राम जानकी प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान अयोध्या से आई साध्वी राधिका किशोरी ने कहा कि रामायण काल में मां कैकई से बड़ा त्याग किसी ने नहीं किया था। उन्होंने कहा कि कैकई का त्याग और समर्पण सबसे बड़ा था। गौरतलब है कि उक्त गांव में 9 दिनों तक राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अयोध्या से आई साध्वी राधिका किशोरी के द्वारा राम कथा का वर्णन किया जा रहा है। इस दौरान बीते मंगलवार देर शाम अपनी कथा के दौरान साध्वी ने कहा कि जिस वक्त मां कैकई भगवान श्री राम के लिए वनवास की मांग कर रही थी, उन्हें पता था कि वह दुनिया की नजरों से गिर जाएगी, पर उन्होंने दुनिया की नजरों में गिरना मंजूर कर लिया। कैकई का कहना था कि वह भगवान राम की नजर में बनी रहेगी, दुनिया की नजरों में गिरकर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। साध्वी ने कहा कि हर कोई यह जानता है कि भगवान राम का अवतार राक्षसों के वध के लिए हुआ था। ऐसे में वनवास जाना उनकी मर्जी थी और भगवान राम की इच्छा से ही कैकई ने उनके लिए वनवास की मांग की थी। लेकिन भरत के लिए राजपाट की मांग करना भगवान राम की इच्छा नहीं थी। मां कैकई ने केवल भरत की परीक्षा लेने के लिए उन्हें राज सौंप दिया था। वह देखना चाहती थी कि अपने भाई की अनुपस्थिति में क्या भरत वाकई अयोध्या के राजगद्दी संभालेंगे। साध्वी ने कहा कि भले ही मां कौशल्या ने भगवान श्री रामचंद्र को जन्म दिया था, लेकिन उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कैकई ने ही बनाया था। इस दौरान उन्होंने भगवान राम के वन गमन तथा राजा दशरथ के वियोग की कथा भी सुनाई। साध्वी ने कहा कि हम भले ही किसी से प्रेम करें या ना करें, पर हमें यह चाहिए कि हम अपने माता-पिता की इच्छा से जरूर प्रेम करें। राम कथा को सुनने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है तथा पूरे गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। मोटरों की चोरी के आरोप में मोटर समेत दो धराए फ़ोटो- 22 परिचय - बरामद मोटर झाझा,निज संवाददाता किसानों के खेत-बहियार से मोटरों की चोरी की करतूत में लगे एक आरोपी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ धरकर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला झाझा के धमना गांव का है। बाद में आरोपी नीरज कुमार,साकिन धमना की निशानदेही पर झाझा पुलिस ने किसानों की चोरी गई तीन मोटरों के अलावा धमना के बब्लू कुमार नामक उस दुकामदार को भी हिरासत में ले लिया जिस पर चोरी की मोटरें खरीदने का आरोप है। बताया जाता है कि आरोपी गिद्धौर के केतरु नवादा के धर्मेंद्र कु.यादव समेत कई किसानों के खेतों से मोटर सेट की चोरी कर चुका है। इसी क्रम में जब वह धमना के ही एक किसान के बहियार से मोटर चोरी के काम में लगा था तो कुछ ग्रामीणों ने उसे धर कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश पर एएसआई मुकेश कु. सिंह द्वारा पुलिस बल संग ताबड़तोड़ छापेमारी के फलाफ़ल में चोरी की तीन मोटरें बरामद हो चुकने और इसके बाद भी पुलिस की दबिश जारी रहने की खबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।