Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMurder of Bride in Meerut Over Dowry Demands Family Seeks Justice

विवाहिता की जहर देकर हत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

Meerut News - मेरठ के इंचौली में विवाहिता गुलफ्शा की जहर देकर हत्या कर दी गई। उसके परिजनों ने पति पर तीन लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाया है। 12 अप्रैल को गुलफ्शा की मौत के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 8 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की जहर देकर हत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

मेरठ। इंचौली में दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गई। पीड़िता के परिजनों ने इंचौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों ने विवाहिता के पति पर तीन लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। बुधवार को मृतका के परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत की है। लोहियानगर निवासी शकील ने बताया उनकी बेटी गुलफ्शा की शादी इंचौली निवासी जाहिर से 12 साल पहले हुई थी। जाहिर तीन साल से सऊदी में ड्राइवर की नौकरी कर रहा है। गुलफशा की 11 अप्रैल को मौत हो गई। परिवार वालों को सूचना मिली तो वे ससुराल पहुंचे। उन्होंने देखा गुलफशा का शरीर नीला पड़ा था।

उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और 12 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित परिवार का आरोप है पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। बुधवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिलकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें