Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFlood Relief Monitoring Meeting Held to Discuss Preparedness Strategies

कमजोर बांधों व नदियों के किनारे बसे गांवों की जानकारी पर चर्चा

कमजोर बांधों व नदियों के किनारे बसे गांवों की जानकारी पर चर्चा कमजोर बांधों व नदियों के किनारे बसे गांवों की जानकारी पर चर्चा कमजोर बांधों व नदियों के

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 8 May 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
कमजोर बांधों व नदियों के किनारे बसे गांवों की जानकारी पर चर्चा

समेली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी ने की। बैठक में आगामी संभावित बाढ़ को लेकर व्यापक तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में बाढ़ से निपटने के लिए जरूरी उपायों जैसे बांध की मरम्मत, शरण स्थलों की व्यवस्था, खोज एवं बचाव दल, सामुदायिक रसोई, स्वास्थ्य सेवाएं, पशु चारा, संकटग्रस्त लोगों की सूची आदि मुद्दों पर विस्तार से विमर्श हुआ। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में पूर्व में आई बाढ़ की स्थिति, कमजोर बांधों व नदियों के किनारे बसे गांवों की जानकारी दी।

प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका से पहले ही तैयार रहना हमारी प्राथमिकता है। हम सभी विभागों के सहयोग से ऐसी ठोस रणनीति बनाएंगे, जिससे किसी भी आपदा में लोगों को राहत पहुंचाया जा सके। अगले कुछ दिनों में राहत सामग्री और संसाधनों की सूची बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रमुख सह एमएलसी प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू ने कई विभागीय कर्मियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह की महत्वपूर्ण बैठक में सभी विभागों की सहभागिता जरूरी थी। बैठक में अंचलाधिकारी प्रियरंजन कुमार, बीपीआरओ मो. हाशिम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी स्नेहलता, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक देव भूषण आदि उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र सुखाड़ की स्थिति से जूझ रहा है, लेकिन बारिश के साथ ही बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा। ऐसे में अभी से तैयारी करना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें