नीतीश के गांव से हस्ताक्षर अभियान की होगी शुरूआत: पीके
-फोटो : 32: पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के जन सुराज कार्यालय में बनमनखी से जिला पार्षद एवं भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह न

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के जन सुराज कार्यालय में बनमनखी से जिला पार्षद एवं भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीके ने कहा कि इस महीने की 11 तारीख से पार्टी तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत करेगी। पूरे राज्य के एक करोड़ परिवारों से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत सीएम नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा से होगी। लोगों से इस बात पर सवाल होगा कि बिहार में जाति जनगणना के बाद सरकार की ओर से घोषित 94 लाख परिवारों में से कितनों को दो लाख रूपये मिले।
कितने भूमिहीन दलित एवं अति पिछड़े परिवारों को जमीन दी गई। इन मुद्दों पर 11 जुलाई से पहले लोगों से हस्ताक्षर लेकर सीएम से मिला जाएगा और कमियों को लेकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जन सुराज परिवार मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले तीस- पैंतीस सालों में सामाजिक न्याय की दुहाई देने वाले नेताओं लालू और नीतीश के नेतृत्व में सरकार चल रही है, फिर भी दलित, अति पिछड़े एवं अकलियत के पांच प्रतिशत से भी कम बच्चों ने 12 वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है। उनका दावा है कि यह आंकड़ा बिहार में जातिगत जनगणना के बाद सामने आया है। उसी प्रकार 18 सालों के दौरान बिहार 50 लाख भूमिहीन दलित एवं अतिपिछड़ी समुदाय से सम्बन्धित परिवारों में से कागज पर 2.34 हजार परिवारों को ही तीन डिमसिल जमीन मिल सकी है। इसमें वास्तविक तौर पर महज 1 लाख 20 हजार भूमिहीन परिवारों के बीच भूमि का वितरण किया जा सका है। आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को जायज बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पहले होना चाहिए था। कार्रवाई इतनी मजबूती से हो कि भारत में आतंकवाद फिर से नहीं पनप पाए। मामले में सरकार और सदन को जन सुराज परिवार का पूरा समर्थन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।