Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsLand Dispute Escalates Police Clash with Family Members in Lawad

घरेलू विवाद में पहुंची पुलिस से हाथापाई, दरोगा घायल

Meerut News - लावड़ में जमीन के विवाद के चलते पुलिस ने दो महिलाओं और एक युवक के साथ हाथापाई की। सुनील और सुशील के बीच मारपीट के बाद पुलिस ने सुशील को हिरासत में लिया। सुशील की मां और पत्नी ने भी पुलिस के साथ मारपीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 8 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
घरेलू विवाद में पहुंची पुलिस से हाथापाई, दरोगा घायल

दौराला। लावड़ में जमीन के विवाद को लेकर हुए मारपीट प्रकरण में पहुंची पुलिस के साथ दो महिलाओं और युवक ने हाथपाई कर दी। घायल दरोगा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। लावड़ निवासी सतपाल के तीन बेटे सुनील, अनिल और सुशील हैं। तीनों शादीशुदा हैं। बुधवार को जमीन के विवाद को लेकर सुनील, सुशील में मारपीट हो गई। परिजनों ने दोनों में बीच बचाव का प्रयास किया, जिस पर सुशील ने मां जगरोशनी से भी मारपीट का प्रयास किया। सुनील ने लावड़ चौकी पहुंच पुलिस को तहरीर दी। दरोगा अमित कुमार, सुमित गुप्ता उसके साथ घर पहुंचे।

पुलिस जब घर पहुंची तो उस दौरान सुशील, मां से हाथापाई कर रहा था। पुलिस ने बीच बचाव किया और सुशील को हिरासत में लिया। पुलिस सुशील को चौकी ले जाने लगी तो मां जगरोशनी व सुशील की पत्नी कविता ने पुलिस के साथ हाथापाई कर दी। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ कस्बे में पहुंचे और आरोपियों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया है। मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें