इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बुधवार को अपना 48वां जन्मदिन मनाया। उनका यह खास दिन यादगार बनाने में सबसे बड़ी भूमिका एक अन्य देश के प्रधानमंत्री और उनके गिफ्ट ने निभाई।
इतना ही नहीं उन्होंने तोहफा देते समय इटली की पीएम मेलोनिया के लिए 'tanti auguri' यानी हैप्पी बर्थडे भी गाया। दरअसल, दोनों ही नेता अबु धाबी में आयोजित वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिफ्ट देने के बाद रामा ने मेलोनिया को यह भी बताया कि इसे इटली के ही डिजाइनर ने तैयार किया है, जो अब अल्बानिया में रहते हैं। बाद में उन्होंने इटली की पीएम को स्कार्फ पहनाया भी।
खास बात है कि अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा होने के बाद भी मेलोनी और रामा के बीच व्यक्तिगत संबंध गहरे हैं। एक ओर जहां मेलोनी राइट विंग ब्रदर्स की अगुवाई करती हैं। वहीं, रामा अल्बानिया की सोशलिस्ट पार्टी के नेता हैं।
बुधवार को आयोजित इस शिखर सम्मेलन के दौरान इटली, अल्बानिया और संयुक्त अरब अमीरात ने कम से म 1 बिलियन यूरो की डील पर हस्ताक्षर किए हैं। बीते साल भी मेलोनी और रामा के बीच अप्रवासियों को लेकर एक अहम डील हुई थी।