अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया। व्हाइट हाउस में इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप समेत प्रशासन के कई बड़े नाम शामिल हुए। खबर है कि इस दौरान ट्रंप ने अमेरिकी मुस्लिम मतदाताओं का आभार जताया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को सालाना इफ्तार डिनर का आयोजन किया। उन्होंने कहा, '2024 राष्ट्रपति चुनाव में हमारा रिकॉर्ड संख्या में साथ देने के लिए मैं हजारों अमेरिकी मुसलमानों का धन्यवाद देता हूं।'
उन्होंने कहा, 'वो अविश्वसनीय था। हमारी आपके साथ धीमी शुरुआत हुई, लेकिन हम साथ चलते रहे। नवंबर में वहां मुस्लिम समुदाय हमारे लिए खड़ा था और अब जब मैं राष्ट्रपति हूं, तो मैं आपके लिए खड़ा हूं।'
ट्रंप ने कहा, 'पवित्र महीने के दौरान मुस्लिम सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं। भगवान की प्रार्थना में ध्यान लगाते हैं। इसके बाद पूरी दुनिया के मुसलमान हर रात परिवारों और दोस्तों के साथ एकजुट होकर ईश्वर का धन्यवाद करते हैं और इफ्तार करते हैं। हम सभी पूरी दुनिया में शांति चाहते हैं।'
उन्होंने यह भी कहा, 'व्हाइट हाउस आपके पास एक शख्स है, जो आपसे प्यार करता है।' इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने रमजान पर रोजा रखने वालों को शुभकामाएं दी थीं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों तक पहुंच बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत ईद के जश्न से पहले मुसलमानों के बीच खाने-पीने की चीजों और महिलाओं के लिए कपड़ों से भरी ‘सौगत-ए-मोदी’ किट वितरित की जा रही है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि अगले महीने ‘सौगत-ए-मोदी’ कार्यक्रम के तहत अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर सदस्यों के बीच उनके त्योहारों के दौरान इसी तरह की किट वितरित की जाएंगी।
सिद्दीकी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा कहते हैं कि वह 140 करोड़ भारतीयों के अभिभावक हैं और वह सभी त्योहारों में हिस्सा लेते हैं। वह क्रिसमस, ‘ईस्टर’, बैसाखी में हिस्सा लेते हैं और निजामुद्दीन दरगाह व अजमेर शरीफ पर चढ़ाने के लिए ‘चादर’ भेजते हैं।”