Hindi Newsफोटोमहंगी हो गई देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार, 5 फोटो के साथ जानिए वैरिएंट वाइज नई कीमतें

महंगी हो गई देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार, 5 फोटो के साथ जानिए वैरिएंट वाइज नई कीमतें

  • MG मोटर ने विंडसर EV कार की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। ये कंपनी के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। जनवरी में कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि डीलर्स की तरफ से की गई है, जो सितंबर 2024 में लॉन्च होने के करीब 4 महीने के बाद हुई है। MG विंडसर EV को बैटरी और बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ बेचती है।

Narendra JijhontiyaFri, 10 Jan 2025 05:17 PM
1/5

MG विंडसर की नई कीमतें

MG विंडसर को एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत में करीब 50,000 रुपए तकी बढ़ोतरी की गई है। एक्साइट की पुरानी कीमत 13.50 लाख थी जो अब 14 लाख हो गई है। एक्सक्लूसिव की कीमत 14.50 लाख थी, जो अब 15 लाख हो गई है। वहीं, एसेन्स की कीमत 15.50 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 16 लाख हो गई है।

2/5

बैटरी सब्सक्रिप्शन की नई कीमतें

बात करें इसके बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान की तो पहले इसकी कीमत 3.50 लाख रुपए थी, जो बढ़कर 3.90 रुपए हो गई है। ऐसे में अब एक्साइट की नई एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए, एक्सक्लूसिव की नई एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए और एसेन्स की नई एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए हो गई है।

3/5

एक्सक्लूसिव वैरिएंट की डिमांड ज्यादा

विंडसर EV के तीन वैरिएंट आते हैं, इसमें बेस (Excite), मिड (Exclusive) और टॉप (Essence) शामिल हैं। इनमें Excite की 15%, Exclusive की 60% और Essence की 25% डिमांड रही है। वहीं, कंपनी ने इस कार के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है। ऐसे में इस कार को बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सिर्फ 10% लोगों ने बुक किया है। बैटरी के साथ इस कार को 90% लोगों ने बुक किया है।

4/5

पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी

इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है। इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है।

5/5

6 एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी

इस इलेक्ट्रिक कार में कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 13.50 लाख से 15.50 लाख रुपए तक हैं। इसने अपने सेगमेंट में टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा XUV400को भी पीछे छोड़ दिया।