Hindi Newsफोटोदिव्य महाकुंभ का भव्य आरंभ, पौष पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी; 10 PHOTOS

दिव्य महाकुंभ का भव्य आरंभ, पौष पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी; 10 PHOTOS

  • प्रयागराज की पावन धरती पर दिव्य महाकुंभ का भव्य आरंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। धर्म और आस्था के इस पावन पर्व पर विदेशी सैलानी भी संगम पर पहुंचे हुए हैं। तस्वीरों में देखिए पहले स्नान के नजारे...

DeepakMon, 13 Jan 2025 08:41 AM
1/10

आस्था का सैलाब

पौष पूर्णिमा पर स्नान के साथ प्रयागराज स्थित संगम में महाकुंभ 2025 का आरंभ हो चुका है। इस अवसर पर करोड़ों लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई।

2/10

जय हो…

भोर से ही संगम तट पर पहुंचे श्रद्धालु स्नान के बाद संतों को दान कर आशीर्वाद लेते नजर आए।

3/10

संतों ने भी किया स्नान

पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर संतों ने भी स्नान किया। स्नान के बाद अपनी जटा को संभालता एक संत।

4/10

बच्चों का ख्याल

पिछली रात बूंदा-बांदी हो जाने से आज ठंड कुछ ज्यादा है। संगम पहुंचे एक बुजुर्ग अपने साथ आए बच्चे का यूं ख्याल रखते नजर आए।

5/10

भोर से ही भीड़

महाकुंभ के पहले स्नान के लिए देर रात से ही लोग संगम पर पहुंचने लगे थे। भोर से ही भारी भीड़ नजर आ रही थी।

6/10

पुख्ता इंतजाम

भीड़ है तो उसकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी है। घुड़सवार पुलिस दल लगातार स्नान घाटों की निगरानी करते नजर आ रहे हैं।

7/10

स्नान के बाद टीका

संगम पर स्नान के बाद लोगों ने वहां मौजूद पंडों से टीका लगवाया और आशीर्वाद लिया।

8/10

हर-हर गंगे

स्नान के बाद अपने साथ आए परिजन को कपड़े बदलवाने बाहर लेकर जाता एक शख्स।

9/10

सबका कल्याण हो

महाकुंभ के पहले स्नान पर संगम में डुबकी लगाने के बाद विश्वकल्याण की मंगलकामना करता एक संत।

10/10

भोर में ही पहुंच गए लोग

पौष पूर्णिमा पर स्नान के लिए देर रात से संगम तट पर लोगों का जमावड़ा होने लगा।