Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsElectricity Department Intensifies Recovery Efforts for Outstanding Bills in Bihar

तीन दर्जन बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा

बिरौल में विद्युत विभाग ने बकाये राशि की वसूली के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। अधिकारियों ने कई गांवों में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर बकाया वसूला। ग्रामीण क्षेत्र में 22 उपभोक्ताओं पर 10 से 15 हजार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 24 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
तीन दर्जन बकायेदारों का  बिजली कनेक्शन काटा

बिरौल। विद्युत पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं से विपत्र की बकाये राशि वसूली के लिए विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसके लिए अधिकारियों ने रविवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर लगभग तीन दर्जन उभोक्ताओं के घर से कनेक्शन विच्छेद कर बकाये राशि की वसूली की। ग्रामीण क्षेत्र के जेई राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न गांवों के 22 उपभोक्ताओं के यहां 10 से 15 हजार से अधिक का बकाया हो गया था। विभाग की ओर से कई बार अल्टीमेटम देने के बावजूद वे लोग बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे। वरीय अधिकारी के आदेश के बाद वैसे उपभोक्ताओं के घरों से बिजली का कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र के जेई सौरव कुमार ने बताया कि 11 बकायेदारों के विरुद्ध 85 हजार का बकाया था। वे विगत एक वर्ष से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे।

वारंटी को किया गया गिरफ्तार

मनीगाछी। बाजितपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी दशरथ सहनी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दशरथ एनबीडब्ल्यू वारंटी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें