Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsKawad Yatra Begins Ahead of Maha Shivratri Celebrations in Hapur

हर-हर महादेव के जयकारों के साथ गंतव्य को रवाना हो रहे कांवड़िए

Hapur News - 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। कांवड़िए हरिद्वार और गंगा घाट से जल लेकर हापुड़ से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। सभी कांवड़िए भगवा रंग में रंगे हैं और जयकारे लगा रहे हैं। शिवालयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 24 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
हर-हर महादेव के जयकारों के साथ गंतव्य को रवाना हो रहे कांवड़िए

आगामी 26 फरवरी को महााशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगा जल लाकर अपने शिवालयों पर जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों का जत्था हापु़ड़ से अपने गंतव्य को रवाना होना शुरू हो गया है। ऐसे में हापुड़ की सड़क बोल बम के जयकारों से गूंजने लगी है। हर तरफ कांवड़िए भगवा रंग में रंगे नजर आ रहे है।

इस बार फाल्गुन मास चतुर्दशी 26 फरवरी को है, ऐसे में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर हरिद्वार और गंगा घाट गढ़मुक्तेश्वर से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य को कांवड़िए वापस लौटने लगे है। हरिद्वार और गढ़ गंगा से वापस लौटते हुए हापुड़ से होते हुए अपने गंतव्य को रवाना हो रहे है। इसमें सबसे ज्यादा कांवड़िए बुलंदशहर, खुर्जा, गुलावठी, अलीगढ़, हाथरस और मथुरा जाने वाले शामिल है।

यह कांवड़िए हर-हर महादेव, बोल-बम-बम-बम के जयकारें लगाते हुए अपने गंतव्य को लौट रहे है। कुछ कांवड़िए ट्रैक्टर-ट्राली पर डीजे लगाकर भोले के भजनों पर नाचते गाते निकल रहे है। वहीं महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। शिवालयों में साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें