किसी भी साड़ी में उसका ब्लाउज पीस काफी मायने रखता है। इसलिए ब्लाउज सिलवाने से पहले अक्सर उसके डिजाइन को ले कर थोड़ी सी कन्फ्यूजन बनी रहती है। ब्लाउज में उसके गले और बाजू का डिजाइन काफी इंपोर्टेंट होता है। इन दोनों का ध्यान रखकर आप एक सिंपल सी साड़ी को भी एकदम डिजाइनर लुक दे सकती हैं। ज्यादातर लेडीज गले के डिजाइन पर तो ध्यान देती हैं लेकिन स्लीव्स सिंपल ही रहने देती हैं। जबकि अगर आपको ब्लाउज का लुक एकदम अलग हटकर चाहिए, तो उसकी स्लीव्स के साथ थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट तो करना बनता है। यहां हम कुछ लेटेस्ट स्लीव्स के डिजाइन ले कर आए हैं, जो आपके ब्लाउज को एकदम ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन देंगे। (All Images Credit- @designerblouse58_Instagram)
अपने ब्लाउज को और भी फैंसी और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप ब्लाउज की स्लीव्स में ये फैंसी कट लगवा सकती हैं। इसमें बो शेप डिजाइन और बीड्स का इस्तेमाल कर के काफी ब्यूटीफुल लुक क्रिएट किया गया है। आपकी सिल्क वाली साड़ियों के लिए ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा।
ब्लाउज की स्लीव्स पर आप ये लीफ शेप कट डिजाइन भी बनवा सकती हैं। ये देखने में काफी यूनिक और अट्रैक्टिव है। अपनी डेली वियर से ले कर पार्टी वियर की साड़ियों के लिए आप ये डिजाइन चूज कर सकती हैं। इसमें लेस और बीड्स लगवाकर ब्लाउज को और भी ज्यादा फैंसी लुक दे सकते हैं।
अपने ब्लाउज के लिए आप इस तरह की फैंसी स्लीव्स भी डिजाइन करा सकती हैं। अगर आपको ज्यादा हेवी डिजाइन पसंद नहीं हैं, तो इस तरह का सिंपल सोबर डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें आप लेस वर्क से और भी ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं।
पफ स्लीव्स हमेशा ही ट्रेंड में बनी रहती हैं। और तो और ये हर तरह की साड़ियों के साथ अच्छी भी लगती हैं। ऐसे में आप अपनी स्लीव्स के लिए कुछ इस तरह का पफ डिजाइन सिलेक्ट कर सकती हैं। साड़ी की मैचिंग लेस और बॉर्डर अटैच करा कर इन्हें और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक दिया जा सकता है।
ब्लाउज की स्लीव्स को फैंसी लुक देने के लिए आप इस तरह का क्रिस-क्रॉस शेप डिजाइन भी पिक कर सकती हैं। इस तरह का डिजाइन कॉटन और सिल्क फैब्रिक वाले ब्लाउज पीस के लिए परफेक्ट रहता है। ये डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश है और आपके साड़ी के ओवरऑल लुक को निखारने के लिए परफेक्ट भी।
ब्लाउज को क्लासी लुक देने के लिए आप स्लीव्स का डिजाइन कुछ इस तरह का रख सकती हैं। इसमें ऊपर की साइड से बाजू को थोड़ा सा पफ लुक दिया गया है, तो नीचे की और से बाजू एकदम फिटेड है। पर्ल्स और मोतियों वाली लेस का इस्तेमाल, इन स्लीव्स को और भी ज्यादा फैंसी लुक दे रहा है।
डेली वियर साड़ियों के लिए इस तरह का फ्रिल वाला डिजाइन परफेक्ट है। ये देखने में भी स्टाइलिश है और वियर करने में भी काफी कंफर्ट फील देगा। सॉफ्ट फैब्रिक जैसे शिफॉन और जॉर्जेट में इस तरह की स्लीव्स काफी अच्छी तरह बनती हैं और देखने में भी काफी ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं।