Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsRapid Survey of Housing-Less Individuals Under PM Awas Yojana in Thave

थावे में 1200 आवासहीन किए गए चिह्नित

थावे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन लोगों का सर्वे कार्य तेजी से चल रहा है। 10 जनवरी से शुरू हुए इस सर्वे का कार्य 31 मार्च तक चलेगा। पंचायत सचिव, आवास सहायक और रोजगार सेवक को लाभार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 22 Feb 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
 थावे में 1200 आवासहीन किए गए चिह्नित

थावे। एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के सभी 11 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन लोगों का सर्वे कार्य तेजी से चल रहा है। परीक्ष्यमान उपसमाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ शिवम गुप्ता ने बताया कि सर्वे 10 जनवरी से शुरू किया गया है । यह कार्य 31 मार्च तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना से वंचित गरीब एवं आवासहीन लाभार्थियों की पहचान के लिए संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव, आवास सहायक और रोजगार सेवक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सर्वे के लिए लाभार्थियों को जॉब कार्ड देना अनिवार्य किया गया है। अब तक सभी पंचायतों में लगभग 1200 आवासहीन लोगों का सर्वे पूरा किया जा चुका है। इस मौके पर आवास पर्यवेक्षक कुसुम कुमारी गुप्ता सहित अन्य आवास सहायक एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें