Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTragic Suicide After Domestic Dispute in Gopalganj Minor Arrested for ATM Theft

पति से विवाद के बाद पत्नी ने की आत्महत्या

गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के पकड़ी टोला रामपुर गांव में एक पत्नी ने पति से झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय सुंदरी देवी ने फंदा लगाकर जान दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 22 Feb 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
पति से विवाद के बाद पत्नी ने की आत्महत्या

गोपालगंज। जिले कटेया थाने के पकड़ी टोला रामपुर गांव में शुक्रवार की देर रात पति से झगड़ा के बाद पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका कटेया थाने के पकड़ी टोला रामपुर गांव निवासी गुडडू चौहान की 25 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी थी। परिजनों ने बताया कि रात में पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने रात को रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एटीएम तोड़ रहे किशोर को पुलिस ने पकड़ा गोपालगंज। शहर के बंजारी रोड स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़ रहे एक नाबालिग को पुलिस ने शुक्रवार की रात को पकड़ लिया। नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि देर रात गश्ती वाहन गुजर रही थी। इस दौरान नाबालिग को एटीएम तोड़ते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि वह स्मैक का आदी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें