Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBiker Stunt Accident Injures Teenage Cyclist in Gopalpur

स्टंट कर रहे बाइक सवारों की टक्कर से किशोरी घायल

गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, हिरासत में लिए गए दो युवक र अस्पताल रेफर कुचायकोट। एक संवाददाता गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर पेट्रोल पंप के पास स्टंट कर रहे बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 22 Feb 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
स्टंट कर रहे बाइक सवारों की टक्कर से किशोरी घायल

गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, हिरासत में लिए गए दो युवक साइकिल सवार किशोरी को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद किया गया सदर अस्पताल रेफर कुचायकोट। एक संवाददाता गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर पेट्रोल पंप के पास स्टंट कर रहे बाइक सवार युवकों ने एक साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल किशोरी की पहचान नरहवा शुक्ल गांव निवासी प्रमिला कुमारी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस की महिला पदाधिकारी मौके पर पहुंचीं और किशोरी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि किशोरी आधार कार्ड बनवाने के लिए राजापुर बाजार गई थी और लौटते समय यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार दो युवक हैंडल छोड़कर स्टंट कर रहे थे, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और उन्होंने साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें