Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलबैकलेस ब्लाउज में चार चांद लगा देंगे सुंदर लटकन, देख लें फोटोज

बैकलेस ब्लाउज में चार चांद लगा देंगे सुंदर लटकन, देख लें फोटोज

New Latkan For Backless Blouse: ब्लाउज में लगी डोरी पर लटकन लगवाना है या फिर बैकलेस ब्लाउज, इन अट्रैक्टिव लटकन में दिखेगा ब्लाउज सबसे खूबसूरत।

AparajitaSat, 11 Jan 2025 06:50 PM
1/8

लटकन डिजाइन

ब्लाउज को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए डोरी पर लटकन का फैशन शायद ही कभी आउट होता हो। लहंगे का ब्लाउज हो या फिर स्पेशल डिजाइन का सूट, बैक पर लगी हैवी लटकन हमेशा ही स्पेशल दिखती है। अगर आप बैकलेस ब्लाउज बनवा रही हैं तो इन हैंडमेड सुंदर लटकन डिजाइन को टेलर से जरूर बनवा लें। सब देखते ही रह जाएंगे।

2/8

लहंगे पर लगवाएं सुंदर हैंडमेड लटकन

लहंगे के ब्लाउज की सिंपल बैक है तो उस पर धागे और ऊन से बनी हैंडमेड लटकन टेलर से बनवा लें। ये अट्रैक्टिव दिखेगी। (इमेज क्रेडिट-blouselatkandesign)

3/8

डोरी वाले ब्लाउज के लिए लटकन

डोरी वाले ब्लाउज को और भी ज्यादा गॉर्जियस बनाना चाहती हैं तो कपड़ों से बनी इस तरह की लटकन बनवाएं। (इमेज क्रेडिट-blouselatkandesign)

4/8

बैक पर बनवाएं बो वाली लटकन

बैक पर कुछ इटरेस्टिंग लुक चाहती हैं तो बो वाली लटकन को ट्राई कर सकती हैं। (इमेज क्रेडिट-blouselatkandesign)

5/8

कुशन वाली लटकन

ब्लाउज को और भी ज्यादा अट्र्क्टिव बनाना चाहती हैं तो इस तरह के कुशन वाली लटकन को लगवा सकती हैं। ये लटकन मार्केट में भी आसानी से मिल जाती है। (इमेज क्रेडिट-blouselatkandesign)

6/8

सिंपल लटकन भी दिखेगी सुंदर

हैवी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज की बैकलेस डिजाइन है तो इस तरह की सिंपल और मोतियों वाली लटकन भी सुंदर दिखेगी। (इमेज क्रेडिट-blouselatkandesign)

7/8

नेकलेस स्टाइल लटकन

किसी भी ब्लाउज की शोभा बढ़ा सकते हैं ये झुमके और नेकपीस जैसी डिजाइन वाले लटकन। इन्हें आप मार्केट से खरीदकर ब्लाउज में लगवा सकती हैं। (इमेज क्रेडिट-Pintrest)

8/8

क्रिसक्रॉस पैटर्न में लगवाएं डोरी के साथ लटकन

मोतियों वाले लटकन अगर बहुत भारी हैं तो क्रिस क्रॉस पैटर्न में डोरी के साथ इस तरह के लटकन लगवा सकती हैं। (इमेज क्रेडिट- Pintrest)