ब्लाउज को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए डोरी पर लटकन का फैशन शायद ही कभी आउट होता हो। लहंगे का ब्लाउज हो या फिर स्पेशल डिजाइन का सूट, बैक पर लगी हैवी लटकन हमेशा ही स्पेशल दिखती है। अगर आप बैकलेस ब्लाउज बनवा रही हैं तो इन हैंडमेड सुंदर लटकन डिजाइन को टेलर से जरूर बनवा लें। सब देखते ही रह जाएंगे।
लहंगे के ब्लाउज की सिंपल बैक है तो उस पर धागे और ऊन से बनी हैंडमेड लटकन टेलर से बनवा लें। ये अट्रैक्टिव दिखेगी। (इमेज क्रेडिट-blouselatkandesign)
डोरी वाले ब्लाउज को और भी ज्यादा गॉर्जियस बनाना चाहती हैं तो कपड़ों से बनी इस तरह की लटकन बनवाएं। (इमेज क्रेडिट-blouselatkandesign)
बैक पर कुछ इटरेस्टिंग लुक चाहती हैं तो बो वाली लटकन को ट्राई कर सकती हैं। (इमेज क्रेडिट-blouselatkandesign)
ब्लाउज को और भी ज्यादा अट्र्क्टिव बनाना चाहती हैं तो इस तरह के कुशन वाली लटकन को लगवा सकती हैं। ये लटकन मार्केट में भी आसानी से मिल जाती है। (इमेज क्रेडिट-blouselatkandesign)
हैवी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज की बैकलेस डिजाइन है तो इस तरह की सिंपल और मोतियों वाली लटकन भी सुंदर दिखेगी। (इमेज क्रेडिट-blouselatkandesign)
किसी भी ब्लाउज की शोभा बढ़ा सकते हैं ये झुमके और नेकपीस जैसी डिजाइन वाले लटकन। इन्हें आप मार्केट से खरीदकर ब्लाउज में लगवा सकती हैं। (इमेज क्रेडिट-Pintrest)
मोतियों वाले लटकन अगर बहुत भारी हैं तो क्रिस क्रॉस पैटर्न में डोरी के साथ इस तरह के लटकन लगवा सकती हैं। (इमेज क्रेडिट- Pintrest)