साड़ी तो हर महिला की वॉर्डरोब में रहती हैं। लेकिन आप उसे स्पेशल तरीके से पहनना चाहती हैं तो ब्लाउज पर फोकस जरूर करें। अगर ब्लाउज थोड़ा स्टाइलिश और क्लासी होगा तो पूरा लुक अट्रैक्टिव बन जाएगा। नई साड़ी के लिए ब्लाउज सिलवाने वाली हैं तो स्टिचिंग के लिए इन न्यू डिजाइंस को जरूर देख लें।
वी नेक ब्लाउज तो काफी कॉमन हो गया है लेकिन अगर आप ब्लाउज को वी नेक के साथ थोड़ा क्लासी और फॉर्मल लुक देना चाहती हैं तो साथ में छोटे कॉलर को अटैच करवाएं। ये काफी यूनिक लुक देगा। (इमेज क्रेडिट-blouse_designs_new_model)
जीरो नेकलाइन काफी सिंपल दिखता है तो साथ में फ्रिल ऐड करवाएं। ये सिंपल ब्लाउज को यूनिक और क्लासी लुक देगा। (इमेज क्रेडिट-blouse_designs_new_model)
ब्लाउज के बैक नेकलाइन पर आप फ्रिल वाली ये डिजाइन बनवा सकती हैं। ये बिल्कुल हटके और काफी गॉर्जियस दिखेगी। (इमेज क्रेडिट-blouse_designs_new_model)
ब्लाउज में रैप ओवर डिजाइन के बारे में नहीं सोचा होगा तो जरा ये ब्लाउज की डिजाइन देख लें। शियर फैब्रिक के साथ रैप ओवर डिजाइन को बनाकर साड़ी के पल्लू के साथ यूं स्टाइल किया गया है। जो परफेक्ट स्टिचिंग और स्टाइल आइडिया है। (इमेज क्रेडिट-blouse_designs_new_model)
ब्लाउज को बैकलेस बनवाना चाहती हैं लेकिन कॉन्फिडेंस थोड़ा कम है तो इस तरह ब्लाउज के फैब्रिक को बैक पर ऐड करवाएं और साथ में मैचिंग कपड़े की बटन की डिटेलिंग दे। ये काफी स्टाइलिश लुक देगा। (इमेज क्रेडिट- blousedesign_)
हटके डिजाइन के ब्लाउज पहनने का शौक है तो जरा इस तरह बैक पर टेलर भईया से बोलकर डिजाइन बनवा लें। ये बिल्कुल यूनिक दिखेगा। (इमेज क्रेडिट- blousedesign_)