Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDaronda Premier League Kicks Off Raja Eleven Defeats Nagendra Eleven by 66 Runs

क्रिकेट टूर्नामेंट आपसी प्रेम को बढ़ाता है:विधायक

दरौंदा प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच राजा इलेवन मंद्रापाली और नागेंद्र इलेवन आकाशी मोड़ के बीच खेला गया। राजा इलेवन ने 194 रन बनाकर अकाशी मोड़ को 128 रन पर ऑल आउट कर 66 रन से जीत हासिल की। रंजन कुमार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
 क्रिकेट टूर्नामेंट आपसी प्रेम को बढ़ाता है:विधायक

दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में शुक्रवार को दरौंदा प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच राजा इलेवन मंद्रापाली एवं नागेंद्र इलेवन आकाशी मोड़ के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उमेश सिंह ने फीता काट एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में राजा इलेवन की टीम ने अकाशी मोड़ टीम को 66 रन से पराजित कर दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मंद्रापाली की टीम ने 14 ओवर में 10 विकेट खोकर 194 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकाशी मोड़ की टीम 128 रन पर ऑल आउट हो गई। मंद्रापाली की टीम के रंजन कुमार को मैन ऑफ द मैच मिला। जिसने 13 छक्के एवं तीन चौके की मदद से 93 रन बनाया। मैच में अंपायरिंग विकाश कुमार व रबीश कुमार ने किया। उद्घाटन के दौरान मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, उमाशंकर सिंह, मंटू तिवारी, बिरेंद्र शर्मा, आशुतोष चंदन, मनोज राय विद्यार्थी, सागर चौधरी, पिंटू यादव उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें