Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsLocal Language Education Initiative TLM Fair 2 0 to Enhance Learning for Primary Students

रघुनाथपुर बीआरसी में टीएलएम मेले का आयोजन आज

रघुनाथपुर में प्रारंभिक स्कूलों के छात्रों को स्थानीय भाषा में पढ़ाने के लिए टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेले का आयोजन किया जा रहा है। बीआरसी स्तर पर होने वाले इस मेले में शिक्षकों द्वारा टीएलएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
रघुनाथपुर बीआरसी में टीएलएम मेले का आयोजन आज

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रारंभिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं को उनके ही स्थानीय भाषा में पढ़ाने और बच्चों में समझ बनाने पर जोर दिया जा रहा है। टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) से माध्यम से बच्चों के स्थानीय भाषा में पढ़ाई करने की सुविधा को बढ़ावा देने को लेकर सीआरसी स्तर आयोजित मेले के बाद अब शनिवार को बीआरसी स्तर पर मेला लगेगा। शिक्षक टीएलएम मेले का अपने-अपने टीचिंग लर्निंग मेटेरियल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से राज्य फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफएलएन) की ओर से सत्र 2023-24 में जिले भर में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया था। इसका छात्रों पर व्यापक प्रभाव देखते हुए सत्र 2024-25 में भी टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन कराया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ (एसएसए) को निर्देश जारी किया था। सर्वश्रेष्ठ टीएलएम का होगा चयन टीएलएम मेला 2.0 में कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण विज्ञान विषयों का ही टीएलएम विकसित किया गया है। जिला, प्रखंड व स्कूल कॉम्प्लेस्क स्तर पर सभी विषयों को मिलाकर सर्वश्रेष्ठ न्यूनतम पांच और अधिकतम 10 टीएलएम का चयन हर जिले से किया जाना है। टीएलएम मेला में एक शिक्षक, एक श्रेष्ठ टीएलएम की थीम तय की गई है। इस टीएलएम मेला 2.0 के आयोजन में सबकी भागीदारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें