Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCandle March in Siwan Demands Justice for Bihar Victim

पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

सीवान में बबुनिया मोड़ से गुरुवार को पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और सभा में पीड़िता की मौत को साजिशन हत्या करार दिया। प्रदर्शनकारियों ने यूपी पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

सीवान, एक संवाददाता। शहर के बबुनिया मोड़ से गुरुवार की देर शाम बिहार की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह मार्च जेपी चौक पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता की मौत को साजिशन हत्या करार दिया। इसके लिए यूपी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। लोगों ने आरोप लगाया कि वाराणसी पुलिस घटना के दस दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि वाराणसीमें बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सिर्फ एक नारा बनकर रह गया है? उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो इसके लिए यूपी के नेता जिम्मेदार होंगे। सभा के दौरान पीड़िता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और न्याय की मांग दोहराई गई। इस कैंडल मार्च में मजदूर नेता अमित कुमार, छात्र संगठन से प्रिंस पासवान, धर्मेंद्र कुमार, सनी वर्मा, पीयूष कुमार, संजीव यादव सहित कई लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें