Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPM Modi s Upcoming Rally in Bhagalpur 19th Installment of Kisan Samman Nidhi to be Transferred

तीन लाख 97 हजार 422 किसानों के खाते में जायेगी 19 वीं किस्त की राशि

भागलपुर में 24 फरवरी को पीएम मोदी की रैली की तैयारियाँ चल रही हैं। इस दौरे के दौरान, पीएम मोदी किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
 तीन लाख 97 हजार 422 किसानों के खाते में जायेगी 19 वीं किस्त की राशि

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार के भागलपुर में 24 फरवरी को पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। भागलपुर दौरे पर आ रहे पीएम मोदी के दौरे से खेती-किसानी से जुड़े जिले के लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं। बताया जा रहा कि पीएम मोदी भागलपुर में अपनी यात्रा के क्रम में कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा मैदान से किसानों के खाते में सम्मान निधि की 19 वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी करेंगे। इनमें सीवान जिले के 3 लाख 97 हजार 422 किसानों के खाते में 19 वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी करेंगे। इन किसानों का ई-केवाइसी हो गया है। जिला कृषि कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए 4 लाख 2 हजार 587 किसानों ने आवेदन किया है, जिनमें 397, 422 किसानों ने अबतक अपना ई-केवाईसी करा लिया है। बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि लेने वाले किसानों से भी पीएम मोदी बातचीत कर सकते हैं, हालांकि, ऐसे किसानों की सूची अभी तक स्थानीय स्तर पर तैयार नहीं की गई है। बहरहाल, जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए अभी तक एनपीसीआई लिंक कराने वाले तीन लाख 87 हजार 705 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जा रही है। इधर, पीएम मोदी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की19 वीं किस्त की राशि पाने को लेकर स्थानीय किसान काफी हर्षित हैं। अभी भी 5, 155 लोगों ने नहीं कराया अपना ई-केवाईसी जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए 402, 587 किसानों ने आवेदन किया है। विभाग के अनुसार इनमें 397, 422 किसानों ने अबतक अपना ई-केवाईसी करा लिया है। जबकि अभी भी 5, 155 लोगों ने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है। जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी करीब तेरह सौ लोगों की एनपीसीआई नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें