हर इंडियन लड़की के वॉर्डरोब में सूटों का कलेक्शन तो आपको मिल ही जाएगा। कंफर्ट और स्टाइल का ये एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं। अब भले ही रेडीमेड सूटों का चलन बढ़ गया हो लेकिन आज भी सिलवाए हुए सूटों का अलग ही क्रेज है। एक तो इनकी फिटिंग काफी अच्छी आती है और दूसरा आप अपने हिसाब से इन्हें डिजाइन भी करा सकती हैं। अगर आप भी सूट सिलवाने जा रही हैं, तो स्लीव्स के इन फैंसी डिजाइन को एक बार जरूर चेक कर सकती हैं। ये स्लीव्स आपके सूट को और भी ज्यादा स्टाइलिश और फैंसी लुक देंगी। (All Image Credit- beauty_fashionistt)
सूट की स्लीव्स और और भी ज्यादा फैंसी और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप नेट फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए स्लीव्स पर कुछ इस तरह का फैंसी कट, मैचिंग लेस और मैचिंग नेट फैब्रिक का इस्तेमाल कर के बहुत ही फैंसी डिजाइन क्रिएट किया जा सकता है।
स्लीव्स को फैंसी लुक देने के लिए आप कट वर्क का सहारा ले सकती हैं। कुछ इस तरह का वर्क आपी स्लीव्स को ही नहीं बल्कि पूरे सूट के लुक को तुरंत एन्हांस कर देगा। आप अपने डेली वियर सूट से ले कर पार्टी वियर सूट तक के लिए ये फैंसी डिजाइन चुन सकती हैं।
कुछ इस तरह की स्लीव्स आपके सूट को और भी ज्यादा फैंसी और स्टाइलिश लुक देंगी। ये डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक और अट्रैक्टिव है। अगर आपको स्लीव्स को थोड़ा सा सिंपल ही रखना है, तब भी आप ये डिजाइन आराम से पिक कर सकती हैं। (Image Credit : Pinterest)
लेस का इस्तेमाल कर के सूट को काफी ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा सकता है। आप कुछ इस तरह की मैचिंग लेस को स्लीव्स के बॉर्डर पर अटैच करा सकती हैं। ये डिजाइन एकदम पाकिस्तानी लुक देता है, जो आजकल काफी ट्रेंड में बना हुआ है।
स्लीव्स के बॉर्डर को आप इस डिजाइन की मदद से और भी ज्यादा फैंसी लुक दे सकती हैं। इस तरह की स्लीव्स आपके सूट को काफी ज्यादा क्लासी लुक देंगी। अगर आपके ऑफिस जाने के लिए सूट बनवा रही हैं, तो इस तरह के मोडेस्ट और क्लासी डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे।
स्लीव्स के लिए आप कुछ इस तरह का फैंसी लुक भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें बाजू पर बहुत ही फैंसी कट वर्क किया गया है, जो ओवरऑल लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। इसमें मैचिंग बटन का इस्तेमाल कर के लुक को और भी ज्यादा फैंसी बनाया गया है।