Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलसूट सिलवाने से पहले देख लें बाजू के ये फैंसी डिजाइन, सिंपल आउटफिट को भी मिलेगा स्टाइलिश लुक

सूट सिलवाने से पहले देख लें बाजू के ये फैंसी डिजाइन, सिंपल आउटफिट को भी मिलेगा स्टाइलिश लुक

सूट सिलवाने जा रही हैं, तो आपको लेटेस्ट ट्रेंड का थोड़ा बहुत अंदाजा तो होना ही चाहिए। ताकि आप अपने सूट को और भी फैंसी और स्टाइलिश लुक दे पाएं। आपके इसी काम को आसान बनाने के लिए हम यहां लेटेस्ट स्लीव्स पैटर्न ले कर आए हैं।

Anmol ChauhanFri, 21 Feb 2025 01:33 PM
1/7

सूट को स्टाइलिश लुक दें, डिजाइनर स्लीव्स के साथ

हर इंडियन लड़की के वॉर्डरोब में सूटों का कलेक्शन तो आपको मिल ही जाएगा। कंफर्ट और स्टाइल का ये एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं। अब भले ही रेडीमेड सूटों का चलन बढ़ गया हो लेकिन आज भी सिलवाए हुए सूटों का अलग ही क्रेज है। एक तो इनकी फिटिंग काफी अच्छी आती है और दूसरा आप अपने हिसाब से इन्हें डिजाइन भी करा सकती हैं। अगर आप भी सूट सिलवाने जा रही हैं, तो स्लीव्स के इन फैंसी डिजाइन को एक बार जरूर चेक कर सकती हैं। ये स्लीव्स आपके सूट को और भी ज्यादा स्टाइलिश और फैंसी लुक देंगी। (All Image Credit- beauty_fashionistt)

2/7

स्लीव्स पर कराएं नेट फैब्रिक वर्क

सूट की स्लीव्स और और भी ज्यादा फैंसी और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप नेट फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए स्लीव्स पर कुछ इस तरह का फैंसी कट, मैचिंग लेस और मैचिंग नेट फैब्रिक का इस्तेमाल कर के बहुत ही फैंसी डिजाइन क्रिएट किया जा सकता है।

3/7

स्लीव्स पर कराएं फैंसी कट वर्क

स्लीव्स को फैंसी लुक देने के लिए आप कट वर्क का सहारा ले सकती हैं। कुछ इस तरह का वर्क आपी स्लीव्स को ही नहीं बल्कि पूरे सूट के लुक को तुरंत एन्हांस कर देगा। आप अपने डेली वियर सूट से ले कर पार्टी वियर सूट तक के लिए ये फैंसी डिजाइन चुन सकती हैं।

4/7

ट्रेंडी लुक देगा स्लीव्स का ये डिजाइन

कुछ इस तरह की स्लीव्स आपके सूट को और भी ज्यादा फैंसी और स्टाइलिश लुक देंगी। ये डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक और अट्रैक्टिव है। अगर आपको स्लीव्स को थोड़ा सा सिंपल ही रखना है, तब भी आप ये डिजाइन आराम से पिक कर सकती हैं। (Image Credit : Pinterest)

5/7

बाजू पर करवाएं लेस का वर्क

लेस का इस्तेमाल कर के सूट को काफी ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा सकता है। आप कुछ इस तरह की मैचिंग लेस को स्लीव्स के बॉर्डर पर अटैच करा सकती हैं। ये डिजाइन एकदम पाकिस्तानी लुक देता है, जो आजकल काफी ट्रेंड में बना हुआ है।

6/7

स्लीव्स का बॉर्डर रखें फैंसी

स्लीव्स के बॉर्डर को आप इस डिजाइन की मदद से और भी ज्यादा फैंसी लुक दे सकती हैं। इस तरह की स्लीव्स आपके सूट को काफी ज्यादा क्लासी लुक देंगी। अगर आपके ऑफिस जाने के लिए सूट बनवा रही हैं, तो इस तरह के मोडेस्ट और क्लासी डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे।

7/7

ये फैंसी डिजाइन करें ट्राई

स्लीव्स के लिए आप कुछ इस तरह का फैंसी लुक भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें बाजू पर बहुत ही फैंसी कट वर्क किया गया है, जो ओवरऑल लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। इसमें मैचिंग बटन का इस्तेमाल कर के लुक को और भी ज्यादा फैंसी बनाया गया है।