Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsThree-Day Scout-Guide Training Camp Concludes in Sonbhadra

स्वयं करके सीखने की प्रेरणा देती है स्काउटिंग

Sonbhadra News - सोनभद्र में नगवां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊकला में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। बच्चों को बिना बर्तन के भोजन बनाने, टेंट लगाने और स्काउट नियमों की जानकारी दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 22 Feb 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
स्वयं करके सीखने की प्रेरणा देती है स्काउटिंग

सोनभद्र, संवाददाता। नगवां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊकला में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट-गाइड सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण में बच्चों को बिना बर्तन के भोजन बनाने, टेंट लगाने, विभिन्न प्रकार की गांठे बनाने आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान ब्लाक स्काउट मास्टर पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी, नगवां के डॉ बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि स्काउटिंग स्वयं करके सीखने की प्रेरणा देती है। करके सीखना एक सिद्धांत है जो छात्र की भागीदारी पर भारी जोर देता है और शिक्षा के लिए एक व्यावहारिक, कार्य-उन्मुख प्रक्रिया है। स्काउट और गाइड के इस प्रथम सोपान के प्रशिक्षण में बच्चों को बिना बर्तन के भोजन बनाने, टेंट लगाने, विभिन्न प्रकार की गांठे बनाने, स्काउट नियम प्रतिज्ञा, स्काउटिंग इतिहास, सिद्धांत चिन्ह, सलामी, बाया हाथ मिलाना, स्काउटिंग वर्दी, राष्ट्रीय ध्वज, स्काउटिंग ध्वज झंडा गीत, प्रार्थना, अनुशासन सेवा कार्य, हाईक एवं अन्य गतिविधियों के साथ विविध जानकारी प्रदान की गई। प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि स्काउटिंग शिक्षा सबके लिए बहुत उपयोगी है। कैंप फायर में बच्चों ने विविध प्रकार के गीतों की प्रस्तुति दी तथा आकर्षक नृत्य से सब का मन मोह लिया। इस मौके पर रमेश कुमार स्काउट मास्टर यूपीएस चेरुई, शिक्षक बुधिराम सिंह, सैयद अनवर हुसैन जिला स्काउट मास्टर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें