Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Class 1st 8th Exam dates : Bihar School class 1 2 3 4 5th 6th 7th and 8th datesheet time table

Bihar Class 1st 8th Exam dates : बिहार में पहली से 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से, देखें डेटशीट

  • बिहार के स्कूलों में कक्षा 1-8 की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होगी और 19 मार्च तक चलेगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली की 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1 से 3 बजे तक चलेगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Class 1st 8th Exam dates : बिहार में पहली से 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से, देखें डेटशीट

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने बिहार के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 की विषयवार तिथि जारी कर दी है। परिषद ने परीक्षा से संबंधित एसओपी भी सभी डीईओ- डीपीओ (ईई- एसएसए) को जारी कर दिया है। परीक्षा 10 मार्च से शुरू होगी और 19 मार्च तक चलेगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली की 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1 से 3 बजे तक चलेगी।

परिषद ने कहा है कि वर्ग एक और दो के बच्चों का मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक होगा। जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा ही संपन्न किया जाएगा। वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वर्ग एक और दो का परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। वर्ग 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मुद्रित प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका सभी डीईओ को 3 से 5 मार्च तक उपलब्ध कराई जाएगी। जिसे 5-6 मार्च तक प्रखंड स्तर पर उपलब्ध करा दिया जाना है। वहीं विद्यालयवार इसे 8 मार्च तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। तिथि अनुसार विषय वार पालीवार परीक्षा आयोजित की जाएगी।

29 मार्च को होगी पीटीएम

सभी प्रारंभिक विद्यालय में 29 मार्च को अभिभावक - शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी। अभिभावकों के साथ छात्र- छात्राओं को रिजल्ट साझा किया जाएगा। मूल्यांकित प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका घर भी ले जा सकेंगे। जो अभिभावक अनुपस्थित रहेंगे उन्हें पत्राचार किया जाएगा।

तिथि प्रथम पाली (10 से 12 बजे तक) दूसरी पाली (1 से 3 बजे तक)

10 मार्च पर्यावरण अध्ययन/सामाजिक विज्ञान भाषा (हिन्दी/ उर्दू)

(कक्षा 3-8 के लिए) (कक्षा 1 और 2 के लिए मौखिक परीक्षा )

11 मार्च हिन्दी/ उर्दू अहिन्दी भाषी के लिए (हिन्दी )

(कक्षा 3-8 के लिए) (कक्षा 3-8 के लिए)

12 मार्च गणित गणित

(कक्षा 3-5 के लिए) (कक्षा 6-8 के लिए)

17 मार्च अंग्रेजी अंग्रेजी

(कक्षा 3-5 के लिए) (कक्षा 6-8 के लिए)

18 मार्च विज्ञान संस्कृत

(कक्षा 6-8 के लिए) (कक्षा 6-8 के लिए)

19 मार्च गणित अंग्रेजी

(कक्षा 1 और 2 के लिए मौखिक परीक्षा) (कक्षा 1 और 2 के लिए मौखिक परीक्षा)

परिषद ने कहा है कि डीईओ वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त करेंगे। परिषद ने कहा है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 के संचालन के दौरान जो वीक्षक या शिक्षक कदाचार में सहयोग करते हुए पाए गए हैं। उन्हें वार्षिक परीक्षा में वीक्षण कार्य से मुक्त रखा जाएगा। उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें