Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Incident in Jalna Five Laborers Killed as Truck Dumps Sand on Sleeping Workers

महाराष्ट्र में सो रहे मजदूरों पर रेत गिराने से पांच मरे

महाराष्ट्र के जालना में शनिवार को सोते हुए मजदूरों के ऊपर ट्रक से रेत गिरा दिया गया, जिससे पांच मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। यह घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल में हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र में सो रहे मजदूरों पर रेत गिराने से पांच मरे

जालना, एजेंसी। महाराष्ट्र के जालना में शनिवार को सोते हुए मजदूरों के ऊपर ट्रक से रेत गिरा दी गई। इस हादसे में दबने के कारण पांच मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है।

पुलिस ने बताया, श्रमिकों के अस्थायी शेड पर ट्रक से गिराए गए रेत के कारण मजदूरों की दबकर मौत हुई। यह घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल में एक पुल परियोजना स्थल पर तड़के हुई। उन्होंने बताया कि मजदूर निर्माण स्थल पर बने एक अस्थायी शेड में सो रहे थे कि तभी चालक रेत से भरा टिपर ट्रक लेकर वहां पहुंचा और उसने अनजाने में वहीं शेड पर ही पूरा रेत गिरा दिया, जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए।

सूत्रों के अनुसार, रेत के भार से शेड ढह गया, जिसके बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि मलबे से एक लड़की और एक महिला को बचा लिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें