Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau News40 Injured in Mini Bus Accident near Double Ghat Prayagraj Kumbh Mela

प्रयागराज जा रही मिनी बस की डीसीएम से टक्कर, पलटी

Mau News - प्रयागराज महाकुम्भ मेले में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस दोहरीघाट थाना क्षेत्र में डीसीएम से टकरा गई। शुक्रवार रात को हुए इस हादसे में लगभग 40 लोग घायल हुए, जिनमें कई महिलाएं शामिल हैं। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 22 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज जा रही मिनी बस की डीसीएम से टक्कर, पलटी

दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ मेले में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर दोहरीघाट थाना क्षेत्र के नईबाजार के पास नए सरयू पुल एक डीसीएम से टकरा गई। यह टक्कर शुक्रवार की देर रात लगभग 11 बजे मिनी बस के रांग साइड से आने पर हुई, जिसमें करीब 40 लोग घायल हो गए, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी घोसी अभिषेक गोस्वामी, थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य उच्चाधिकारी पहुंचे गए। सभी घायलों को लगभग 20 एम्बुलेंस से दोहरीघाट सीएचसी पहुंचाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बिहार के सिवान जिले के शिवपुर सकरा से 40 श्रद्धालुओं का एक दल प्रयागराज स्नान करने के लिए एक मिनी बस से जा रहें थे। गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज की तरफ से मिनी बस दोहरीघाट की तरफ सरयू पुल पर रांग साइड से आ रही थी। लगभग रात साढ़े दस से 11 बजे के बीच अभी बस पुल पर नईबजार के समीप ही पहुंची थी कि सामने से आ रही डीसीएम से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मिनी बस और डीसीएम पलट गए। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। वहां पर स्थानीय लोग जुट गए और घायलों को बस से निकालने लगे। सूचना पर उपजिलाधिकारी घोसी अभिषेक गोस्वामी और दोहरीघाट थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह सहित एम्बुलेंस पहुंच गई। लगभग 20 एंबुलेंस से सभी 40 घायलों को तत्काल इलाज के लिए दोहरीघाट सीएचसी पर भेजा गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 20 से अधिक घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं 13 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में 65 वर्षीय दिलावती और 70 वर्षीय रामबधाई दोनों पति पत्नी है। इनकी हालत सबसे ज्यादा गंभीर। वहीं देवमुनि देवी, मुनेश्वरी देवी, प्रियंका, रामेश्वर कुशवाहा की भी हालत गंभीर है। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं हल्की चोट वालों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें