कोई भी खास मौका हो, कोई त्यौहार या फिर शादी-पार्टी; मेंहदी हर मौके को और भी ज्यादा स्पेशल बना देती है। जबतक घर की महिलाएं हाथों पर मेंहदी ना लगाएं तबतक वो रौनक ही भला कहां आती हैं। खैर जिस तरह कपड़े, मेकअप और ज्वैलरी का एक खास ट्रेंड होता है; मेंहदी का ट्रेंड भी समय के साथ बदलता रहता है। ऐसे में मेंहदी लगवाने से पहले सही डिजाइन चूज करना थोड़ा सा चैलेंजिंग होता है। आज हम आपको मेंहदी के कुछ ऐसे डिजाइन का कलेक्शन दिखा रहे हैं, जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब लाइक्स बटोर रहे हैं। ये सभी डिजाइन देखने में काफी सुंदर और काफी ज्यादा फैंसी भी हैं।
घर में किसी की शादी है या फिर कोई बहुत ही स्पेशल मौका है, तो भरवां हाथों वाली मेंहदी परफेक्ट रहती है। ऐसे में आप ये 3 डी डिजाइन वाली सुंदर मेंहदी लगा सकती हैं। ये रचने के बाद तो और भी ज्यादा प्यारी लगने वाली है। (Image Credit : kp_mehandi_art)
बेल वाली मेंहदी तो हमेशा ही ट्रेंड में बनी रहती है। खासतौर से कुंवारी लड़कियों को अक्सर ऐसे डिजाइन ही पसंद आते हैं। ऐसे में आप भी चाहें तो कुछ इस तरह की फैंसी बेल अपने हाथों पर बनवा सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक देगी। (Image Credit : mehndiforall)
आजकल मंडला मेंहदी डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सेलिब्रिटीज भी अक्सर यही डिजाइन फ्लांट करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में आप भी किसी खास मौके पर कुछ इस तरह का सुंदर सा डिजाइन बना सकती हैं। बेस्ट बात है कि इसे लगाना भी आसान है। (Image Credit : priya_mehndi_art)
कोई ऐसा डिजाइन ढूंढ रही हैं, जो देखने में भी काफी सुंदर लगे और बनाने में भी सिंपल हो; तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। ये लोटस पैटर्न मेंहदी देखने में काफी सुंदर है और हर मौके पर लगाने के लिए बेस्ट है। (Image Credit: priyadasilamehndi)
फुल हैंड मेंहदी डिजाइन हमेशा ही काफी सुंदर लगते हैं। खासतौर से अगर कोई स्पेशल मौका है तब तो ये मेंहदी के भरवां हाथ ही अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप ये डिजाइन चूज कर सकती हैं। अब भले ही ये गुल हैंड मेंहदी हो लेकिन इसे बनाना एकदम सिंपल है। (Image Credit: arts9t9)
हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप इस तरह का मेंहदी पैटर्न भी बना सकती हैं। अगर आपको थोड़े मिनिमल पैटर्न पसंद आते हैं, तब तो ये डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। इसे भी आप आराम से बना सकती हैं। (Image Credit: kp_mehandi_art)
अपने हाथों पर आप इस तरह की बेल डिजाइन मेंहदी भी लगा सकती हैं। ये भी हमेशा ही काफी ज्यादा ट्रेंड में बना रहता है। ये डिजाइन सिंपल तो है ही, साथ में काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश भी है। इसमें शेडिंग कर के और भी ज्यादा सुंदर लुक दे सकते हैं। (Image Credit : mehndiforall)