Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh CM Yogi Adityanath to Meet Shankaracharya Vijayendra Saraswati at Kumbh Mela

शंकराचार्य से मुलाकात करने आज फिर आएंगे मुख्यमंत्री

Prayagraj News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाकुम्भ में शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती से मुलाकात करेंगे। उनका विमान बमरौली एयरपोर्ट पर दो बजे पहुंचेगा। सीएम सीधे सतुआ बाबा के शिविर जाएंगे और फिर शंकराचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
शंकराचार्य से मुलाकात करने आज फिर आएंगे मुख्यमंत्री

महाकुम्भ में आ रहे कांची कामकोटि पीठाधीश्वर शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को फिर आएंगे। मुख्यमंत्री का विमान दो बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेगा और वहां से हेलीकॉप्टर से वह 2:25 पर डीपीएस हेलीपैड अरैल पहुंचेंगे। वहां से मुख्यमंत्री 2:40 बजे सीधे सेक्टर 21 स्थित सतुआ बाबा के शिविर जाएंगे। वहां से 3:15 बजे सेक्टर 20 स्थित शंकराचार्य शिविर पहुंचेंगे और चार बजे तक शिविर में ही शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती से आध्यात्मिक चर्चा करेंगे। शंकराचार्य से मुलाकात के बाद सीएम 4:20 बजे सीधे डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इस बीच शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती दक्षिण भारतीय विद्वान ब्राह्मणों के एक दल के साथ तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे से विशेष विमान से चलकर 10:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह संगम स्नान के बाद बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। शंकराचार्य अपने साथ 50 किलो सोने के मंदिर को भी लाएंगे, जिसे शिविर में रखकर विशेष पूजन व अनुष्ठान किया जाएगा। शंकर विमान मंडपम में भी पूजन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें