विद्यालय में क्लोजिंग सेरेमनी का हुआ आयोजन
Sonbhadra News - सोनभद्र के दी आर्यन्स एकेडमी में वार्षिक परीक्षा से पहले शनिवार को क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पुरस्कार भी प्राप्त किए। विद्यालय के...
सोनभद्र, हिटी। दी आर्यन्स एकेडमी संत नगर रॉबर्ट्सगंज में विद्यालय परिसर में वार्षिक परीक्षा शुरू होने के पहले शनिवार को वर्ष के अंतिम दिन क्लोजिंग सेरेमनी के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इसके तहत बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साल भर के पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम की गतिविधियों को देखते हुए बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार भी दिया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनोद कुमार जालान ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया और भविष्य में ज्यादा से ज्यादा पुरस्कार जीतने के लिए अपना आशीर्वाद भी दिया। वहीं प्रधानाचार्या चित्रा जालान ने सभी बच्चों को आने वाले वार्षिक परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रियंका चौबे, नवीन कुमार पांडेय, सुषमा पांडेय, निशा चौबे, प्रतिमा, कावेरी श्रीवास्तव, अश्वनी मिश्र, रोमा, सुल्ताना, अपर्णा, नीतीश, महेश त्रिपाठी, उमाकांत दुबे, योगेश, हरिओम पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।