Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi s Grand Falgun Satrangi Festival Celebrations from March 9-11 with Processions and Devotional Events

अग्रसेन भवन में सतरंगी महोत्सव नौ मार्च से

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से निशान यात्रा होगी आरंभ, महोत्सव की तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 22 Feb 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
अग्रसेन भवन में सतरंगी महोत्सव नौ मार्च से

रांची। वरीय संवाददाता श्री श्याम मंडल रांची का तीन दिवसीय विराट फाल्गुन सतरंगी महोत्सव नौ से 11 मार्च तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यक्रम अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में होंगे। महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए मंडल के सदस्य कार्य कर रहे हैं। महोत्सव को लेकर मंदिर की साफ-सफाई के पश्चात आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया जा रहा है ।

नौ मार्च को अपराह्न तीन बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (सेवा सदन हॉस्पिटल के निकट ) से विधि-विधान से निशान (ध्वजा) यात्रा प्रारम्भ होगी। यह नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी। निशान यात्रा में दिव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु नगर वासियों को आशीष प्रदान करेंगे। साथ ही इस अवसर पर मुख्य तौर पर सात सौ श्रद्धालु अपने कंधों पर श्री श्याम नाम रूपी निशान लहराते हुए चलेंगे। भजन गायक की टोली सम्पूर्ण मार्ग में भजनों की अमृत वर्षा करेगी। भक्तजनों के लिए संपूर्ण मार्ग में प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी। दस मार्च की रात्रि नौ बजे से मंदिर में मुख्य कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। श्री श्याम मंडल रांची की प्रकाशित भजन पुस्तिका 21वें वसंत उत्सव का विमोचन होगा। इस तीन दिवसीय फाल्गुन सतरंगी महोत्सव के द्वितीय दिवस पर श्री श्याम प्रभु का भव्य एवं नयनाभिराम शृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, सवामणि प्रसाद, संगीतमय संकीर्तन व श्री श्याम प्रभु के साथ केसरिया होली का आयोजन होगा। कार्यक्रम रात्रि नौ बजे से सुबह चार बजे तक आयोजित है। 11 मार्च को श्री श्याम प्रभु के द्वादशी दर्शन, 251 सवामणि भोग, अखंड ज्योत व द्वादशी पूजन आयोजित होगा। इस अवसर पर मंदिर के पट विशेष रूप से सम्पूर्ण दिवस खुले रहेंगे व सम्पूर्ण दिवस श्री श्याम प्रभु का प्रिय खीर चूरमा का प्रसाद वितरण किया जाएगा। फाल्गुन माह के एकादशी 24 फरवरी को खाटू धाम जाने वाले पवित्र निशान का पूजन कर मंदिर में 27 फरवरी प्रातः 11 बजे तक स्थापित रहेंगे।

हरमू रोड श्याम मंदिर में भंडारा का आयोजन

हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 146वें श्री श्याम भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से भजन गायन किया गया। उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने स्वर मिलाकर भक्ति भावना से ओतप्रोत होकर ठाकुर जी का भोग स्वीकार करने की प्रार्थना की। श्री श्याम प्रभु और सभी गुरुजनों का भोग लगाकर उस महाप्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित किया गया। रामराज जाट परिवार ने सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को भोग प्रसाद खिलाया। भंडारे का समय होते-होते श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तों से भर गया एवं हरमू रोड में भक्तजनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। करीब 2700 से ज्यादा भक्तजनों ने प्रसाद प्राप्त किया। इसमें सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, अमित सरावगी, रतन शर्मा सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें